Celebrity Masterchef: सोनी टीवी पर आने वाला कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। फराह खान के इस शो में टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स अपनी कुकिंग का हुनर दिखाते नजर आते हैं और अब तो इस शो के टॉप 5 फिनालिस्ट के नाम भी लीक हो चुके हैं। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का नया प्रोमो वीडियो सोनी लिव पर शेयर किया गया है, जिसमें दो कंटेस्टेंट्स आपस में हाथापाई पर उतर आए हैं, टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम प्रोमो में डिश बनाने के चक्कर में अपना आपा ही खो बैठी हैं।
यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025: सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वालीं ये 5 टॉप एक्ट्रेस, 2 में तो तगड़ी टक्कर
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का नया प्रोमो ()
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का नया प्रोमो वीडियो जो सामने आया है, उसमें सभी कंटेस्टेंट्स अपनी डिश बना रहे हैं। सब जल्दबाजी में है और निक्की तंबोली इधर से उधर जल्दी में भाग रही हैं और तभी राजीव आदित्य आते हैं। दरअसल, सब लोग अपने चावल फ्रिज में रखते हैं, लेकिन वहां पर राजीव के राइस नहीं होते है, जिसके बाद वो अर्चना पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने उनके चावल फ्रिज से चुराए हैं।
क्यों रोने लगीं निक्की तंबोली?
अर्चना उनकी बात सुनकर कहती हैं कि मैंने किसी का चावल नहीं चुराया है और वो रोने लगती हैं। तभी निक्की तंबोली कहती हैं कि उनका चावल किसी ने चुराया है और सब राजीव से पूछते हैं कि उन्होंने निक्की के चावल का कटोरा लिया है? राजीव मना करते हैं, तभी निक्की रोने हुए गुस्से में बोलती हैं कि तुम ही जीत जाओ शो।
अर्चना ने राजीव को मारी लात
अर्चना गौतम और राजीव आदित्य में इसके बाद लड़ाई हो जाती है और वो दोनों एक-दूसरे को सुनाने लगते हैं। तभी अर्चना गुस्से में राजीव के पैर पर लात से मारने लगती हैं और यह देखकर सब जजेस हैरान रह जाते हैं। इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक चावल के पीछे इतनी मारा-मारी. देखिए सेलिब्रिटी मास्टर शेफ आज राच 8 बजे।’
यह भी पढ़ें: Maharani Season 4 Teaser: सत्ता हिलाने आई महारानी! टीजर देख क्या बोली पब्लिक?