Celebrity MasterChef Archana Gautam: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ फेम अर्चना गौतम अब टीवी का जाना-माना चेहरा बन गई हैं। बिग बॉस 16 के बाद खतरों के खिलाड़ी 13 और अब मास्टरशेफ में पार्टिसिपेट करने के बाद वो रियलिटी शो क्वीन बन गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में आलीशान घर लिया है। वहीं सेलेब्रिटी मास्टर शेफ जज ने एक्ट्रेस के घर का टूर किया। साथ ही उनके साथ टाइम स्पेंड भी किया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस जज की बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Oscar 2025 Winners List: Anora बनी बेस्ट फिल्म, देखें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट
फराह खान ने किया होम टूर
हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि फराह खान हैं। फराह ने हाल ही में अर्चना के होम टूर का व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। व्लॉग में दिखाई दिया कि अर्चना फराह को घर का टूर कराती हैं और कहती हैं, ‘अभी इंटीरियर का काम पूरा होना बाकी है। मैंने ये घर खुद लिया है और इसमें तीन बालकनी हैं। इतना काम तो कर ही लिया है कि कम से कम मुंबई में एक घर ले सकूं।’
फराह ने की तारीफ
वहीं फराह ने अर्चना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उन पर पूरा गर्व है। साथ ही डायरेक्टर ने घर को अच्छे से सजाने के लिए अर्चना की सराहना भी की। फराह ने अर्चना कहा कि तुम्हारे घर का इंटीरियर तुम्हारे जैसा ही है।
अर्चना ने सुनाया फनी किस्सा
अर्चना ने फराह को सरसों का साग और मक्के की रोटी बनाकर खिलाई। इस मौके पर अर्चना के भाई गुलशन ने भी फराह के साथ बैठकर खाना खाया। वहीं एक्ट्रेस ने फराह को अपने घर के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पहले मेरी भाभी से मेरी बिल्कुल नहीं बनती थी, लेकिन समय के साथ सब सही हो गया। एक्ट्रेस ने इसके बाद हंसते हुए कहा, ‘कुछ बहनें होती हैं ना जिसे अपने भाई की खुशी बर्दाश्त नहीं होती, मैं भी उन्हीं में से थी। बता दें अर्चना सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले की रेस से बाहर हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor का घर अंदर से कैसा? जिस पर पानी की तरह बहाया पैसा, देखें वीडियो