MR BEAST PARODY Video: अजय नागर उर्फ कैरीमिनाटी के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। एक बार फिर कैरीमिनाटी का नया वीडियो इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है। अजय नागर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मिस्टरबीस्ट पैरोडी वीडियो डाला शेयर किया है, जो काफी मजेदार है। कैरीमिनाटी ने यूट्यूब पर भारतीय क्रिएटर्स के साथ एक मिस्टरबीस्ट पैरोडी वीडियो बनाकर शेयर किया है, जो वायरल भी हो गया है। कैरीमिनाटी ने 14 क्रिएटर्स के साथ मिलकर भारत के सबसे बड़े यूट्यूब कोलाब में मिस्टर बीस्ट की पैरोडी बनाई है। बता दें कि इस साल जून में मिस्टरबीस्ट उर्फ जिमी डोनाल्डसन सबसे ज़्यादा सब्सक्राइब किए गए यूट्यूबर बन गए। अजय नागर उर्फ कैरीमिनाटी के इस मिस्टरबीस्ट पैरोडी वीडियो ने महज 3 दिनों में 42 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और लगातार लोग इस वीडियो को देख रहे हैं। वीडियो में फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं और वीडियो को खूब लाइक्स भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर कृति-काजोल की फिल्म निकली फुस्सी बम, जानें Do Patti की 5 कमियां