Brinda OTT Review: (Ashwani Kumar) साउथ की शानदार फिल्मों के हम दीवाने हैं, पुष्पा से लेकर बाहुबली तक… लेकिन साउथ में बनने वाली बेहतरीन वेब सीरीज को लेकर हमारा नजरिया अब तक इग्नोरेंस वाला ही रहा है। विक्रम वेधा वाले नामचीन डायरेक्टर ने जब सुजल – द वॉरटेक्स बनाई, तो उसे पैन इंडिया वाला क्रेज देखने को मिला। लेकिन उसके बाद – हिंदी में बनने वाली वेब सीरीज की ऐसी बाढ़ आई है, कि हम साउथ वेब सीरीज की ओर देख भी नहीं पाते। लेकिन जब साउथ फिल्मों की लेडी सुपरस्टार – तृषा कृष्णन ने इस ओटीटी स्पेस में अपना कदम ‘बृंदा’ – के साथ रखा, तो दिलचस्पी जाएगी, कि इस कहानी में ऐसा क्या है?
क्या है बिंद्रा की कहानी?
सोनी लिव की तेलुगू वेब सीरीज, जो तेलुगू में बनी और हिंदी में डब्ड होकर रिलीज हुई है। 8 एपिसोड की इस कहानी में अंधविश्वास है, आस्था पर सवाल है, अच्छे और बुरे की तलाश है। इसके साथ ही भगवान के अस्तित्व पर सवाल है, इन सबके बीच एक SI – यानी सब इंस्पेक्टर – ‘बृंदा’ , अपनी पहचान को तलाशते उन हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश करती है, जो भगवान को मानने वालों को अपना शिकार बनाते हैं।
चाहे वो किसी भी मजहब के हों। ‘बृंदा’ की इस कहानी में आप, इस किरदार के साथ बार-बार ऐसी सिचुएशन में पहुंचते हैं, जहां आंखों के सामने हो रहा गलत, आपके सही और गलत के बीच के फर्क को समझने का नजरिया धुंधला कर देता है। पुलिस इन्वेस्टीगेशन और उससे हर कदम पर आगे रहने वाला नैरेटिव बहुत इंटरेस्टिंग है।
सूर्या ने लिखे डायलॉग
सूर्या बांगला का डायरेक्शन में ये डेब्यू है… कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी सूर्या ने लिखे हैं और इस कहानी की लगाम को अपने हाथों से कहीं फिसलने नहीं दिया है। सिचुएशन और डायलॉग कैसे पिरोए गए हैं, जो आपको चौंकाते हैं, दहलाते हैं और कन्फ्यूज़ करते हैं। बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है और लोकेशन बहुत रियलस्टिक।
तृषा ने अपनी एक्टिंग से जीता दिल
अपने कल के जख्मों और आज की चुनौतियों से लड़ती के ‘बृंदा’ किरदार में त्रिशा कृष्णन ने एक बार भी ऐसा एहसास नहीं होने दिया है, कि वो किरदार से अलग हैं। और ये बात, इस वेब-सीरीज़ के स्केल को और ऊंचा कर देती है। सत्या के किरदार में इंद्रजीत कुमार का काम भी बेहद शानदार है। ओटीटी के लिए इस हफ्ते बिंद्रा एक बेहतरीन ऑप्शन है।
बिंद्रा को 3.5 स्टार।