Coolie vs. War 2 Box Office Collection: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन ही दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की धमाकेदार ओपनिंग हुई। हालांकि, यहां थलाइवा की फिल्म ‘कुली’ कमाई के मामले में थोड़ी डॉमिनेट करती दिखी। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों की कमाई रात के समय काफी उछाल देखने को मिला है। चलिए जानते हैं ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ ने रात के शो में कितना कारोबार किया?
रात में ‘कुली’ ने किया कमाल
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये की कमाई की। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ने रात 9 बजे तक सिर्फ 46.52 करोड़ कमाई कमाई कमा लेकिन इसके बाद फिल्म ने अकेले नाइट शो में 18.48 करोड़ की कमाई की। वहीं, सिनेमाघरों में पहले दिन इसकी तमिल ऑक्यूपेंसी कुल 86.99% रही, जिसमें सुबह के शो में 81.95%, दोपहर के शो में 85.13%, शाम के शो में 86.57%, और रात के शो में 94.32% रही।
यह भी पढ़ें: War 2 Box Office Day 1 Collection: ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की फिल्म War 2 ने पहले दिन कितने कमाए?
‘वॉर 2’ ने रात में लंबी छलांग
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने पहले दिन 52.5 करोड़ की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की। फिल्म ने हिन्दी में 29 करोड़ और तेलुगु में 23.25 कमाए। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने रात 9 बजे तक सिर्फ 31 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद नाइट शो में फिल्म ने 21.05 करोड़ रुपये की लंबी छलांग लगाई। पहले दिन सिनेमाघरों में फिल्म की हिन्दी ऑक्यूपेंसी कुल 29.24% रही, जिसमें सुबह के शो में 16.37%, दोपहर के शो में 23.67%, शाम के शो में 29.03%, और रात के शो में 47.90% रही।