Son Of Sardaar 2 and Dhadak 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ ने सिनेमाघरों में एक-साथ दस्तक दी है। दोनों मूवीज में से अजय की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली है। सोशल मीडिया पर भी इस मूवी के काफी चर्चे हो रहे हैं। सिद्धांत और तृप्ति डिमरी की मूवी जहां रोमांटिक थ्रिलर मूवी है तो वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की मूवी कॉमेडी है। आइए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Dhadak 2 को लेकर ये क्या बोल गए अनुराग कश्यप? इन फिल्मों की तुलना
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी मूवी ने दूसरे दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.94% रही है। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 8.05%, दोपहर के शो 22.96%, शाम के शो 28.10% और रात के शो 44.65% रहे। मूवी ने अभी तक 14.75 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस कर लिया है।
‘धड़क 2’ की कमाई
वहीं दूसरी ओर सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की रोमांटिक थ्रिलर ने दूसरे दिन 3.75 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.81% रही। सुबह के शो 11.73%, दोपहर के शो 25.61%, शाम के शो 29% और रात के शो 36.88% रहे। इस मूवी ने दो दिनों में 7.25 करोड़ का बिजनेस किया है। अजय देवगन की मूवी के मुकाबले ये कहीं कम है।
दोनों मूवीज की कास्ट
बता दें अजय देवगन की ये मूवी साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। इस पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। वहीं इसकी कास्ट को भी खूब प्यार मिला था। वहीं अब 13 साल बाद इस मूवी का सीक्वल रिलीज किया गया है, जिसकी शुरुआत तो अच्छी मानी जा रही है। वहीं दूसरी ओर ‘धड़क 2’ भी साल 2018 में आई रोमांटिक थ्रिलर ‘धड़क’ का सीक्वल है। पहले पार्ट में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: क्या Saiyaara को टक्कर दे पाई Dhadak 2 और Son of Sardaar 2? देखें तीनों के लेटेस्ट कलेक्शन