Hari Hara Veera Mallu की लगातार गिर रही कमाई, Saiyaara ने 12वें दिन भी खींचा ऑडियंस का ध्यान
Photo Credit- Instagram
Hari Hara Veera Mallu Vs Saiyaara Box Office Collection: पवन कल्याण की 'हरि हरा वीरा मल्लू' की बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई गिरती जा रही है। छठे दिन भी मूवी रेंगते हुए कमाई कर रही है। पांच साल से मूवी की रिलीज डेट अटक रही थी, अब कहीं जाकर मूवी रिलीज हुई है लेकिन कमाई के मामले में ये मूवी अभी भी अहान पांडे की 'सैयारा' से कहीं ज्यादा पीछे है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' 12वें दिन भी धमाकेदार कमाई कर रही है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर दोनों मूवीज ने अभी तक कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu 5वें दिन ही पड़ी फीकी, Saiyaara की कमाई में भी आई भारी गिरावट
'हरि हरा वीरा मल्लू' ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पवन कल्याण की 'हरि हरा वीरा मल्लू' ने छठे दिन 1.75 करोड़ की कमाई की। इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी 15.21% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 12.96%, दोपहर के शो 15.64%, शाम के शो 15.04% और रात के शो 17.18% रहे। मूवी ने छह दिन में अभी तक 79.10 करोड़ ही कमाए हैं।
'सैयारा' की अब तक की कमाई
वहीं दूसरी ओर अहान पांडे की 'सैयारा' 12वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाकर बैठी है। मूवी ने 12वें दिन 9.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 24.06% रही। सुबह के शो 15.89%, दोपहर के शो 24.14%, शाम के शो 24.95% और रात के शो 31.24% रहे। 40-45 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 266 करोड़ की कमाई कर ली है।
दोनों मूवीज की कास्ट
'हरि हरा वीरा मल्लू' की मूवी की कास्ट की बात की जाए तो पवन कल्याण के साथ इस मूवी में बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नोरा फतेही और विक्रमजीत विर्क मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। वहीं बता दें इस मूवी की रिलीज डेट पिछले पांच साल से अटकी हुई थी। अब फाइनली मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वहीं 'सैयारा' से अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं उनके साथ अनीत पड्डा भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये मूवी विक्की कौशल की 'छावा' के बाद इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने 10वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, Hari Hara Veera Mallu की चौथे दिन ही निकली हवा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.