Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ और विवेक अग्नीहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं। ‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन की कमाई को तगड़ा झटका लगा। वहीं, ‘द बंगाल फाइल्स’ की ओपनिंग ही काफी निराशाजनक रही। दूसरे दिन भी फिल्म ने खास कमाल नहीं किया। यहां दोनों बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फुस साबित हो रही हैं। वहीं, 2 साउथ इंडियन फिल्मों ने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है। हम बात कर रहे हैं तमिल फिल्म ‘मधरासी’ और मलयालम फिल्म ‘लोका चेप्टर-1 चंद्रा’ की। चलिए जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों ने कैसे ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को पछाड़ दिया।?
‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की, इसके बाद दूसरे दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक इस फिल्म ने कुल 21 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, विवेक अग्नीहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन इस फिल्म ने 2.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ ‘द बंगाल फाइल्स’ ने अब तक कुल 4 करोड़ का व्यापार कर लिया है। दोनों फिल्मों की ये कमाई मेकर्स की उम्मीद के मुकाबले काफी कम है।
फिल्म ‘मधरासी’ का जलवा
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, एस. शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘मधरासी’ ने पहले दिन 13.65 करोड़ रुपये की कमाई की, फिर दूसरे दिन इस फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ इस तमिल फिल्म ने अब तक 25.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया है। इसके अलावा फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: क्या है Songs of Forgotten Trees की कहानी? जिसके लिए Anuparna Roy को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड
फिल्म ‘लोका चेप्टर-1 चंद्रा’ का धमाल जारी
मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चेप्टर-1 चंद्रा’ को रिलीज हुए आज 10 दिन हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार जारी है। फिल्म ने 10वें दिन भी 9.75 करोड़ की कमाई की है। भारत में फिल्म ने अब तक 72.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा फिल्म वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।