TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

जुलाई में 4 दिन मेगाक्लैश! थियेटर में आएंगी 9 फिल्में, जानें किस दिन किसकी होगी टक्कर?

Box Office July Mega Clashes: जून में सुपरक्लैश देखने को मिला था, मगर जुलाई तो पूरा ही क्लैश वाला होने वाला है। जुलाई में 7 फिल्में रिलीज होने वाली हैं और 3 दिन शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में एक-दूसरे से टकराने वाली हैं।

July Mega Clashes
जुलाई में होगा मेगाक्लैश (Image Credit: Instagram)

Box Office July Mega Clashes: जून में बॉलीवुड और साउथ क्लैश देखने को मिला। जहां 27 जून को तो बॉक्स ऑफिस पर 7 फिल्में उतरी थीं और जो अलग-अलग जॉनर की भी थी। अब जुलाई का महीना शुरू हो गया है और इस महीने भी कई सारी फिल्में थियेटर में उतरने वाली हैं और इस बार तो पूरे महीने ही मेगा क्लैश देखने को मिलने वाले हैं, क्योंकि हर दिन बॉलीवुड की फिल्में आपस में टकराने वाली हैं। आइए जानते हैं कि किस शुक्रवार किस फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Yeh Dil Aashiqanaa एक्टर बने पापा, रशियन पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, 5 महीने बाद दिखाई झलक

अक्षरधाम Vs मेट्रो इन दिनो

जुलाई के पहले शुक्रवार 4 जुलाई को सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की रोमांस-ड्रामा फिल्म  ‘मेट्रो इन दिनो’ की बॉक्स ऑफिस पर अक्षय खन्ना स्टारर ‘अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति’ से होने वाली है, जो मंदिर पर हुए आतंकी हमले की सच्ची घटना पर आधारित है।

आंखों की गुस्ताखियां Vs मालिक

शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की रोमांटिक फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरने वाली है। इन दोनों की फिल्मों के जॉनर बहुत अलग हैं और इन दोनों का ही दर्शकों के बीच बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

तन्वी द ग्रेट Vs सैयारा Vs निकिता रॉय

जुलाई का तीसरा शुक्रवार अनुपम खेर स्टारर ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ अनन्या पांडे की कजिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हो रही है। मगर अब इसी दिन सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ भी सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है, जो पहले 27 जून को रिलीज हो रही थी। अब देखना है कि किस जॉनर को लोग ज्यादा पसंद करते हैं।

परम सुंदरी Vs सन ऑफ सरदार 2

जुलाई के आखिरी शुक्रवार यानी 25 जुलाई को भी एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होने वाली है, क्योंकि इस दिन दो नई जोड़ियां पर्दे पर दिखाई देने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ और अजय देवगन, नीरू बाजवा और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ 2’ ये दोनों फिल्में 25 जुलाई को एक ही दिन पर रिलीज हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: Aditya-Sara में रोमांस-शादी का गजब संयोग, Kapil Sharma के शो में सैफ की बेटी की फिसली जुबान!

 

First published on: Jul 02, 2025 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.