OG VS Jolly LLB 3 BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने आते ही तहलका मचा दिया है। फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों के अंदर बंपर कलेक्शन कर दिखाया है। इस साल 2025 में रिलीज हुई फिल्मों में बहुत कम बार देखने को मिला है, जब किसी फिल्म ने दूसरे या तीसरे दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को वीकेंड पर बढ़त मिली है। आइए एक नजर डालते हैं दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर…
ओजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पवन कल्याण और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने प्री-रिलीज में 21 करोड़ रुपये कमाए थे। रिलीज के पहले दिन इसने 63.75 करोड़ रुपये से बंपर ओपनिंग ली। शनिवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और आज रविवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 13.87 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Thama Trailer: हॉरर पर भारी पड़ी आयुष्मान-नवाजुद्दीन की कॉमेडी, 10 डायलॉग्स फिल्म देखने को करेंगे मजबूर
तीन दिन में 117 करोड़ के पार
इसी के साथ फिल्म ‘ओजी’ ने सिर्फ तीन दिनों के अंदर 117.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि रात के शोज के बाद आंकड़े में बढ़ोतरी होने के हाई चांस हैं। देखना दिलचस्प होगा कि वीक डेज में ये फिल्म कैसा परफॉर्म करती है।
जॉली एलएलबी 3 को मिली बढ़त
दूसरी ओर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को वीकेंड पर बढ़त मिलती दिखाई दी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 3.75 करोड़ कमाए थे, जबकि रविवार को खबर लिखे जाने तक 4.73 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ की टोटल कमाई 82.48 करोड़ रुपये हो गई है। देखना होगा कि फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा कब छूती है।