Box Office Collection Day 10: कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ दोनों ही फिल्मों ने वीकेंड के मौके पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन से ज्यादा कमाई कर सातवें आसमान को छूती हुई नजर आ रही है। दोनों ही फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज की गई थीं। फिल्म रिलीज के बाद कमाई के मामले में सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 से आगे ही चल रही थी। लेकिन दूसरे वीकेंड पर कार्तिक की भूल भुलैया 3 ने बाजी पलट दी है। आइए देखते हैं कि विकेंड के मौके पर दोनों फिल्मों ने रिलीज के 10वें दिन कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे कर लिए हैं। रिलीज के बाद इस फिल्म की कमाई में काफी इजाफा देखा गया है। रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म जिस तरह से परफॉर्म कर रही थी उसे देखकर लग रहा था कि अजय देवगन की फिल्म से ये पीछे ही रह जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है दूसरे वीकेंड पर यानि नौवें और दसवें दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अच्छी कमाई की है। भूल भुलैया 3 ने रिलीज के 9वें दिन 15.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने दसवें दिन 16.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो दस दिनों में भूल भुलैया 3 ने कुल 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ रिलीज के बाद से बढ़िया कमाई कर भूल भुलैया 3 से आगे चल रही थी। रिलीज के बाद ही सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा कर रखी थी। लेकिन एक हफ्ता पूरा होने के बाद से ही सिंघम अगेन की कमाई कम होते हुए नजर आ रही है। एक हफ्ता पूरा होने के बाद सिंघम अगेन कार्तिक आर्यन की फिल्म से कमाई के मामले में पीछे चलने लगी है। सिंघम अगेन के नौवें दिन 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं वीकेंड के दूसरे दिन यानी कि फिल्म रिलीज के दसवें दिन ‘सिंघम अगेन’ ने 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। सिंघम अगेन ने दस दिन में 206.50 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की Animal Park पर बड़ा अपडेट, भूषण कुमार ने खुद बताया फिल्म कब होगी रिलीज
फिल्म का टोटल बजट
कार्तिक आर्यन की फिल्म में माधुरी दीक्षित-विद्या बालन जैसे चेहरे तो हैं लेकिन वो लाइमलाइट से फिलहाल दूर रहते हैं। इसके अलावा फिल्म रिलीज के एक हफ्ते बाद मुनाफा देखने को मिल रहा है। वहीं सिंघम अगेन के साथ इसका उल्टा है अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर जैसे आधे दर्जन से ज्यादा बड़े स्टार्स का स्टारडम होने के बावजूद फिल्म के मेकर्स अभी तक मुनाफे में नहीं आ पाए हैं। जबकि कार्तिक की फिल्म बजट का दोगुना कमा चुकी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 को टोटल 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। वहीं अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को 400 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर हिन्दी में कब आएगी Devara: Part 1, रिवील हुई फिल्म की तारीख