Coolie Vs War 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त रजनीकांत की फिल्म कुली और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म वॉर 2 अपना कब्जा जमाए हुए बैठी है। यह दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हुई थीं। रिलीज के बाद से जहां कुली कमाई के मामले में आगे चल रही है तो वहीं वॉर 2 हर कोशिश कर रही है कि वह रजनीकांत की फिल्म को पीछे छोड़ दे लेकिन फिलहाल ऐसा होते दिख नहीं रहा है। आज वीकेंड के मौके पर सुस्त पड़ी कुली को फिर से बढ़त मिल गई है, जबकि वॉर 2 का हाल कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। आइए देखें दोनों फिल्मों के लेटेस्ट कलेक्शन…
कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म कुली सिर्फ साउथ में नहीं बल्कि हिंदी भाषा में भी दर्शकों का फुल अटेंशन ग्रैब कर रही है। इसी प्यार की बदौलत फिल्म हिंदी वर्जन में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कुली ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। चार से पांच दिन के बाद इसकी कमाई में गिरावट आनी शुरू हो गई थी।
वीकेंड के मौके पर कुली को फिर से बढ़त मिली है। आज शनिवार को इसने खबर लिखे जाने तक बॉक्स ऑफिस पर 8.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ में कुली का कुल कलेक्शन 243.74 करोड़ रुपये हो गया है।
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 पहले दिन से कुली से मात खा रही है। इसने भले ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया हो लेकिन इसकी कमाई में कुछ खास असर नहीं दिख रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 52 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने इस शुक्रवार को 4 करोड़ कमाए थे। आज शनिवार को खबर लिखे जाने तक इसने 6.48 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ वॉर 2 का टोटल कलेक्शन 214.73 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें: Coolie से Rajinikanth ने 9वें दिन तोड़ा अपनी ही फिल्म ‘रोबोट’ का रिकॉर्ड, देखें लेटेस्ट कलेक्शन