Box Office Clash 2026: साल 2025 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. बॉलीवु़ड के लिए ये साल भी अच्छा गया है. हालांकि कई फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से कमाई पर जरूर असर पड़ा है, लेकिन ये सिलसिला यहीं नहीं थमा है, क्योंकि 2026 में भी कई मूवीज क्लैश होंगी. हालांकि फैंस की सबसे ज्यादा निगाहें रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ और यश की ‘टॉक्सिक- अ फेयरी टेल’ पर टिकी हुई हैं. इन दो बड़े एक्टर्स की मूवीज अगर क्लैश होंगी तो ये देखना होगा कि आखिर इसका सबसे ज्यादा असर किस फिल्म पर पड़ेगा, क्योंकि दोनों मूवीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसलिए दोनों फिल्मों का ट्रेलर भी इसमें खास भूमिका निभा सकता है.
‘धुरंधर 2’
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. इस मूवी को लेकर फैंस के अंदर गजब का क्रेज दिख रहा है. इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी ‘धुरंधर 2’ की रिलीज डेट भी पहले ही जारी कर दी गई है. बता दें कि इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर यानी 19 मार्च को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.
‘टॉक्सिक’
साउथ सुपरस्टार यश की ‘टॉक्सिक- अ फेयरी टेल’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. बता दें कि इस फिल्म को भी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अभिनेता यश के साथ कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में नयनतारा, रुक्मिणी वसंत और अक्षय ओबेरॉय भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतेंगे.
महाक्लैश से किसको होगा फायदा और नुकसान?
19 मार्च 2026 को जब बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ और यश की ‘टॉक्सिक- अ फेयरी टेल’ की टक्कर होगी तो इसका असर दोनों फिल्मों की कमाई पर पड़ सकता है. हालांकि इससे सबसे ज्यादा फायदा और नुकसान किसको होगा, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल सकेगा. बता दें कि महाक्लैश से बचने के लिए अजय देवगन की फिल्म ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.