Dhurandhar in Pakistan: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ अपने रिलीज के पहले दिन से जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर उतरी ये फिल्म कमाई के मामले में रोज एक रिकॉर्ड कायम कर रही है. जहां एक तरफ देशभर में इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है, वहीं पाकिस्तान इस फिल्म को लेकर बौखला गया है. फिल्म में ऐसे की सीन शामिल हैं, जिन्हें देखकर पाकिस्तान के पैर के नीचे की जमीन खिसक गई है. इसे लेकर पाकिस्तान में विरोध भी हो रहा है. साथ ही ‘धुरंधर’ के मेकर्स के अलावा केस दर्ज करने की मांग की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर पाकिस्तान के कराची की एक जिला अदालत में फिल्म के निर्देशक, निर्माता और अन्य टीम सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है. फिल्म के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले मोहम्मद आमिर ने दावा किया है कि ‘धुरंधर’ में पीपुल्स पार्टी (PPP) को आतंकवाद के प्रति सहानुभूति रखने वाली पार्टी के तौर पर दिखाया गया है. साथ ही कराची के ल्यारी इलाके को “आतंकवादी युद्ध क्षेत्र” बताया गया है, जो गलत और भड़काऊ है. इसके अलावा भी कई स्थानीय पाकिस्तानी फिल्म की कड़ी आलोचना कर रहे हैं, जिनकी वीडियोज भी सामने आई हैं.
कड़ी देशों में बैन ‘धुरंधर’
धुरंधरदुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ रोज एक नया इतिहास रच रही है. दर्शकों को इस फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी लगातार आकर्षित कर रही है. फिल्म से अक्षय खन्ना का किरदार काफी वायरल हुआ है. दुनियाभर में फिल्म को सराहा जा रहा है, लेकिन इस फिल्म को खाड़ी देशों में बैन कर दिया है. बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब से लेकर यूएई जैसे देशों में ‘धुरंधर’ रिलीज नहीं हुई है.