Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Vinesh Phogat के बाहर होने पर भड़कीं स्वरा-हुमा, 100 ग्राम के ओवरवेट पर किसे भरोसा?

Vinesh Phogat Disqualified: धाकड़ गर्ल विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर होना पड़ा है और उनके सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित करने की खबर से बॉलीवुड भड़क गया है। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है, उन्हें 50 किग्रा कैटेगिरी की वुमन रेसलिंग के फाइनल से बाहर कर दिया है। विनेश फाइनल में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं, मगर ऐन वक्त पर अधिकारियों ने उन्हें 100 ग्राम ओवरवेट की वजह से डिस्क्वालिफाइड कर दिया है।

निराश हुए बॉलीवुड सेलेब्स

धाकड़ गर्ल विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित करार देने के बाद हर देशवासी का दिल टूट गया है, जो गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहे थे। आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खबर से निराश हो गए हैं। स्वरा भास्कर और हुमा कुरैशी ने इस पर हैरानी जताते हुए सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी किया है।

यह भी पढ़ें:एक्टर की मौत के बाद हिंदू सिंगर के घर में लगाई आग, बांग्लादेश में बेकाबू हुई हिंसा

स्वरा भास्कर ने उठाया सवाल

विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया है। एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा, ‘आप इस 100 ग्राम वजन वाली कहानी पर विश्वास करते हैं???’

हुमा कुरैशी ने जताई उम्मीद

स्वरा भास्कर के अलावा हुमा कुरैशी ने भी विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाइड होने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा, ‘प्लीज मुझे बताएं कि कुछ किया जा सकता है। उन्हें उसे लड़ने देना होगा।’

अर्जुन रामपाल ने बताया हार्टब्रेकिंग

इन दोनों के अलावा एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी विनेश के आउट होने खबर पर ट्वीट कर लिखा, ‘बिलकुल नहीं… उन्होंने 150 ग्राम ओवरवेट की वजह से विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाइड कर दिया? यह सच नहीं हो सकता प्लीज मुझे बताएं कि ये सच नहीं है, मुझे बताओ यह बदल सकता है कोई उम्मीद है। साथ में हैशटैग अनफेयर… हार्टब्रेकिंग। भी लिखा है।’

यह भी पढ़ें:सुपरस्टार्स की फिल्म में गजब का लेस्बियन सीन, बनीं सुपर फ्लॉप जिससे कर्ज में डूबा प्रोडयूसर

First published on: Aug 07, 2024 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.