Bollywood Actor Become maulana: फिल्म इंडस्ट्री और शोबिज की दुनिया में नाम कमाने के बाद कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने धर्म की राह चुन ली है। चाहे फिर वो सना खान हो या फिर ‘दंगल ‘ गर्ल जायरा वसीम ही क्यों ना हो। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था,मगर उसने शोबिज छोड़ धर्म की राह को चुना। हम अजय देवगन की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ के हैंडसम विलेन ‘रॉकी’ की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की टॉप 5 कंटेस्टेंट की शॉकिंग लिस्ट में कौन, जनता ने किसे बताया विनर?
‘रॉकी’ फेम एक्टर ने छोड़ी एक्टिंग (Bollywood Actor Become maulana)
अजय देवगन की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ एक हट फिल्म थी, इस मूवी ने ही अजय को बॉलीवुड स्टार बनाया था। मगर अजय के अलावा इस फिल्म में एक और लड़का था, जो काफी हैंडसम था। जी हां, ‘फूल और कांटे’ में कॉलेज बॉय रॉकी का रोल निभाने वाले एक्टर आरिफ खान की बात कर रहे हं। 90 के दशक में आरिफ खान एक पॉपुलर विलेन हुआ करते थे और उनको भी दर्शक काफी पसंद करते थे। मोहरा और दिलजले जैसी फिल्मों कुछ फिल्मों के बाद आरिफ फिल्मी दुनिया से दूर हो गए। बॉलीवुड की ही नहीं हॉलीवुड में एंजेलिना जोली की मूवी ‘ए माइटी हार्ट’में भी आरिफ ने काम किया था।
एक्टर से मौलाना बने आरिफ खान
एक्टिंग छोड़ने के बाद आरिफ खान ने धर्म की राह पकड़ी। आज वो एक मौलाना बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर आरिफ खान की वायरल वीडियो और तस्वीरों को देखकर लोग उनको पहचान नहीं पाते हैं। 90 के दौर में कहां वो एकदम क्लीन सेव हुआ करते थे, लेकिन अब उनकी लंबी दाढ़ी, सिर्फ टोपी और आंखों पर चश्मे में उनको देखकर एक नजर में पहचान पाना काफी मुश्किल है। आरिफ ने एक्टिंग छोड़ने के बाद खुद को आध्यात्मिकता का मार्ग चुना, खुद को इस्लाम की शिक्षा देने और इसके संदेश को फैलाने के लिए समर्पित कर लिया है।
क्यों छोड़ा बॉलीवुड ?
‘लेहरन रेट्रो’ को दिए एक इंटरव्यू में आरिफ खान ने खुद बताया था कि उन्होंने बॉलीवु़ड को क्यों छोड़ा? बॉलीवुड को अलविदा कहने की वजह बताते हुए आरिफ ने कहा था, ‘ फिल्म इंडस्ट्री में उनको बेचैनी हो रही थी और इस भागती तेज-रफ्तार दुनिया में उनको शांति नहीं मिल रही थी। वो यह सोचकर भी परेशान थे कि उनको बिग बैनर की फिल्में क्यों नहीं मिल रही हैं और इसी वजह से उन्हें नशे की लत भी लग गई थी। इसी वजह से उन्होंने सब कुछ छोड़कर अल्लाह की राह पर जाने का फैसला किया। ‘
यह भी पढ़ें: 2025 में डाकुओं पर बनी 4 फिल्में पर्दे पर करेंगी धमाल, 1 में दांव पर लगा 2 स्टारकिड का करियर