Tuesday, 24 September, 2024

---विज्ञापन---

नाम से डरते थे लोग, बॉलीवुड का वो विलेन जो हीरो से भी ज्यादा लेता था फीस

Bollywood Villain Praan: बॉलीवुड का एक विलेन था जिसका नाम सुनते ही लोग डरने लगते थे। यह एक्टर मूवीज में हीरो से भी ज्यादा फीस लेते थे। साल 2000 में उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था।

Bollywood Villain Praan: बॉलीवुड की फिल्मों खलनायकों के बिना अधूरी सी रहती हैं। जब तक हीरो और विलेन के बीच लड़ाई नहीं देखी जाती तब तक मूवी में मजा ही नहीं आता है। फिल्मों में जितना महत्वपूर्ण रोल हीरो का होता है उतना ही विलेन का भी होता है। बहुत से विलेन है जिन्होंने ऑडियंस को खूब डराया है। उन्हीं में से एक खलनायक था जिसके किरदार से ऑडियंस भी नफरत करती थी। लोग अपने बच्चों का नाम उनके नाम पर नहीं रख पाते थे। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर प्राण की। आइए उनके बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

रियल लाइफ में भी लोग समझते थे विलेन

प्राण एक ऐसे एक्टर रहे हैं जो मूवीज में हीरो से भी ज्यादा फीस लेते थे। वह अपनी दमदार स्कीन प्रेजेंस से जाने जाते थे। प्राण सबसे मशहूर खलनायकों में से एक हैं। उनकी एक्टिंग इतनी दमदार होती थी कि लोग उन्हें रियल लाइफ विलेन समझने लगते थे। वह इतनी बेहतरीन एक्टिंग करते थे कि लोग स्क्रीन पर तो उनसे डरते ही थे, इसके साथ ही ऑफ स्क्रीन भी उनसे डरते थे।

पोस्टरों में भी हीरो से ज्यादा दिखते थे प्राण

प्राण उस दौर के विलेन थे जिस दौर में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, देव आनंद, राज कपूर और राजेंद्र कुमार हीरो के रोल में स्क्रीन पर दिखाई देते थे। प्राण 1969 से 1982 तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में शामिल थे। वह इतने पॉपुलर थे कि मूवी के पोस्टरों में उनका नाम हीरो से ज्यादा बड़े अक्षरों में लिखा जाता था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में आ रहीं वो जिन्हे लगा ‘प्रेम रोग’, तो कभी बनीं ‘सौतन’, ‘स्त्री 2’ की एक्ट्रेस से खास कनेक्शन

अमिताभ बच्चन के साथ की 8 फिल्में

वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ प्राण ने आठ फिल्मों में काम किया है। हालांकि उस समय अमिताभ उनसे बड़े एक्टर थे लेकिन इसके बावजूद प्राण की फीस अमिताभ से ज्यादा होती थी। प्राण ने अपने करियर की शुरुआत हीरो के तौर पर की थी। इसके बाद वह खलनायक की भूमिका निभाने लगे थे। हालांकि इसके बाद भी उन्हें हीरो के रोल मिले लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया था कि वह पेड़ के इर्द-गिर्द नहीं घूमना चाहते

2013 में दुनिया को कह गए थे अलविदा

प्राण ने 70 के दशक के बीच में नेगेटिव किरदार निभाने शुरू किए थे। उन्होंने पूरब पश्चिम और जंजीर जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2000 के बाद से प्राण ने फिल्मों से संन्यास ले लिया था। इसके बाद 2013 में प्राण का 93 की उम्र में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: स्टारकिड के बाद भी झेला 100 बार रिजेक्शन, खाने को नहीं थे पैसे; आज 300 करोड़ का मालिक है ये एक्टर

First published on: Sep 23, 2024 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.