हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवीन निश्चल की, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहें. बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे नवीन ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. बड़े-बड़े स्टार्स के स्टारडम के आगे भी उन्होंने खुद की कलाकारी से हमेशा दर्शकों का दिल जीता. एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को भी टक्कर दे डाली थी. साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म परवाना में नवीन हीरो थे जबकि अमिताभ बच्चन नेगेटिव रोल में थे. लेकिन इस स्टारडम के नशे ने ही नवीन का करियर बर्बाद कर दिया.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकरों में से एक नवीन निश्चल ने सावन भादो, संसार, पैसे की गुड़िया, विक्टोरिया नंबर 203, धुंध, परवाना, छलिया, निर्माण, लखन, सबूत, खंजर जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. साल 1970 में आई फिल्म सावन भादौं से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रेखा नजर आई थीं. ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी और नवीर रातोंरात स्टार बन गए थे. अपनी हिट फिल्मों से वो अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र समेत कई एक्टर्स को भी टक्कर देने लगे थे.

पहली बीवी को दिया धोखा
नवीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो नवीन का रिश्ता इंडस्ट्री की हसीनाओं से जुड़ा. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने देवानंद की भांजी नीलू कपूर से शादी कर ली थी, जो शेखर कपूर की बहन थीं. लेकिन कुछ समय बाद नवीन उस दौर की हीरोइन पद्मिनी कपिला के प्यार में पड़ गए. ये बात इतनी आगे बढ़ी कि साल 1976 में नीलू और नवीन निश्चल का तलाक हो गया. इस बीच पद्मिनी कपिला ने मशहूर निर्माता प्रकाश मेहरा से दोस्ती की और वो नवीन को छोड़कर प्रकाश मेहरा के पास चली गईं.
जाना पड़ा था जेल
इसके बाद नवीन ने एक्ट्रेस गीतांजली से शादी रचाई. हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चली और साल 2006 में गीतांजली ने आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक गीतांजली ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि नवीन ने अपने भाई के कहने पर उसे गंभीर रूप से परेशान किया. इस आधार पर नवीन को 2006 में गिरफ्तार किया गया. बाद में नवीन की रिहाई भी हो गई. इसके बाद 2011 में कार्डियक अरेस्ट की वजह से नवीन का निधन हो गया.