---विज्ञापन---

200 करोड़ का बजट, 20 करोड़ में सिमटी; एक्शन हीरो की ये सुपरफ्लॉप फिल्म

Bollywood Superflop film 2023: 'उड़ता पंजाब', 'क्वीन', 'हंसी तो फंसी' से लेकर 'सुपर 30' जैसी हिट फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विकास बहल के नाम ही महा-फ्लॉप फिल्म देने का रिकॉर्ड है। साल 2023 में एक फिल्म थियेटर में आई थी, लेकिन वो फिल्म कब आई और कब गई, लोगों को पता ही नहीं चल पाया था।

Ganpath
सुपर फ्लॉप फिल्म

Bollywood Superflop Film 2023: ‘उड़ता पंजाब’, ‘क्वीन’, ‘हंसी तो फंसी’ से लेकर ‘सुपर 30’ जैसी हिट फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विकास बहल के नाम ही महा-फ्लॉप फिल्म देने का रिकॉर्ड है। साल 2023 में एक फिल्म थियेटर में आई थी, लेकिन वो फिल्म कब आई और कब गई, लोगों को पता ही नहीं चल पाया था। इस फिल्म ने दर्शकों को तो दिमाग घूमा ही डाला था, उसके साथ ही मेकर्स भी हैरान रह गए थे। फिल्म  में एक्टर और एक्ट्रेस भी बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स थे, लेकिन उसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट (Bollywood Superflop Film 2023) गई थी।

एक्शन स्टार की फ्लॉप फिल्म

बॉलीवुड के एक्शन एक्टर टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म एक साई-फाई थ्रिलर थी। इस मूवी में टाइगर का धमाकेदार एक्शन देखने को मिला था, मगर फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म इस फिल्म टाइगर के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन अहम रोल में नजर आए थे। हम फिल्म ‘गणपत’ की बात करें, जिसने प्रमोशन तो खूब हुआ था, मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें:गोद में बेटी; बगल में रणवीर, सामने आई Deepika Padukone की बेबी गर्ल की पहली झलक

200 करोड़ में बनी फ्लॉप फिल्म 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गणपत (Ganapath) को बनाने में मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बहाया था। पूरे 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ कमाने में भी हालात खराब हो गई थी। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट थी, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर इस फिल्म को क्यों बनाया गया है। फिल्म को दर्शकों से ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स से भी नेगेटिव ही रिव्यू मिले थे।

डायरेक्टर भी हो गए कन्फ्यूज

फिल्म की रिलीज के बाद खुद इसके डायरेक्टर विकास बहल ने खुद फिल्म को लेकर ऐसी बात कही थी, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, विकास का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था, मगर इसे बनाने के दौरान ही उन्हें लगने लगा था कि इसकी कहानी किस दिशा में जा रही है। फिल्म की रिलीज को लेकर वो पहले से ही डाउट में थे और उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था। वो बस इसकी कहानी लिखते गए और धीरे-धीरे कहानी ही बदल गई।

यह भी पढ़ें: मां बनने के बाद Deepika Padukone कर रहीं सिर्फ ये 3 काम, सोशल मीडिया पर किया रिवील

 

First published on: Sep 15, 2024 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.