Aaliyah Kashyap Trolled: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनुराग कश्यप के घर इस समय ढोल नगाड़े बज रहे हैं, उनकी 23 साल की बेटी आलिया कश्यप शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 11 दिसंबर को आलिया अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। पिछले कुछ दिनों से आलिया की प्री वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरेंं सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसकी वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं।
हल्दी सेरेमनी से लिपलॉक करते वीडियो वायरल
आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर की हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दोनों एक-दूसरे को लिपलॉक करते दिखाई दे रहे हैं। पीले रंग कपड़े पहने आलिया और शेन दोनों एक बड़े से बर्तन में बैठे हुए हैं और दोनों पर काफी सारी हल्दी लगी हुई है। हल्दी लगने के बाद कपल एक दूसरे को सबके सामने किस करते हैं और उसका वीडियो भी बनवाते दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप की बेटी को यूजर्स बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे आलिया को ट्रोल (Aaliyah Kashyap Trolled)
आलिया और उनके होने वाले पति शेन ग्रेगोइरे के इस लिपलॉक वीडियो के वायरल होते ही लोग भड़क गए हैं और स्टारकिड को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘सुहागरात के लिए कोई सस्पेंस बचाकर नहीं रखना चाहते आज के युवा। विवाह की रस्मों को भी अपनी छिछोरी हरकतों से शर्मनाक बना दिया।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘बेशर्म शादी’, तीसरे ने लिखा, ‘शर्म नाम की चीज अब किसी के अंदर रह नहीं गई है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘सुहागरात भी मना लो’, एक और अन्य यूजर ने बोला, ‘ये हल्दी है या हनीमून है।’
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में क्या सच में दिखे हार्दिक पंड्या के भाई? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई