Arijit Singh: बॉलीवुड के सबसे चहेते सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से सन्यास लेकर फैंस का दिल दुखा दिया है. फैंस उन्हें लगातार मिस कर रहे हैं. 27 जनवरी की शाम को अरिजीत ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक पोस्ट डालते हुए अनाउंस किया कि वो प्लेबैक सिंगिंग से ब्रेक ले रहे हैं और आगे आने वाले समय में इस तरह के किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे. उनके इस ऐलान को सुनकर हर कोई शॉक रह गया. इसके बाद हर कोई इस सोच में पड़ गया कि अब अरिजीत आगे क्या करेंगे. उनके फ्यूचर प्लान्स को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
अरिजीत सिंह की राजनीती में एंट्री?
अगर आप भी सोच रहे हैं कि अरिजीत सिंह आगे क्या करेंगे तो बता दें कि इस विषय पर NDTV की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सामने आई है. NDTV ने लिखा कि सोर्सेज से मिली अपडेट के मुताबिक अरिजीत सिंह एक पॉलिटिकल पार्टी शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि उनकी पॉलिटिकल पार्टी अभी तुरंत लॉन्च नहीं होने जा रही है. इसमें समय लगेगा. बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के इंटरनल सोर्सेज से पता चला है कि अरिजीत पहले जमीनी स्तर पर चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं.
हालांकि ये कोई आधिकारिक खबर नहीं है. अरिजीत से जुड़ी ऐसी खबरें केवल अफवाहें भी हो सकती हैं. लेकिन सिंगर के करीबी सोर्सेज ने बताया कि उन्होंने पहले ही अपने करियर को राजनीतिक राह पर ले जाने की प्रोसेस शुरू कर दी है. अब आगे क्या और कैसे होगा, ये तो समय बताएगा.
अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट से टूटे फैंस
अरिजीत अपने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनके अचानक इस ऐलान ने फैन्स को हैरान कर दिया. एक पोस्ट करते हुए अरिजीत ने लिखा, “मुझे ये बताते हुए बहुत ही खुशी हो रही है कि मैं अब वोकलिस्ट के तौर पर कोई नए प्लेबैक असानइमेंट नहीं लूंगा. मैं इस सफर को ब्रेक दे रहा हूं. ये एक शानदार सफर रहा.” अरिजीत की ये पोस्ट देखकर उनके फैंस के बीच खलबली मच गए. इसके बाद उन्हें लेकर तरह-तरह की बाते होने लगीं. तमाम रिपोर्ट्स में सामने आया कि अरिजीत अब फिल्म डायरेक्शन की दुनिया का रुख कर सकते हैं. हालांकि अरिजीत सिंह ने अभी ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी है.