Thursday, 18 December, 2025

---विज्ञापन---

Shilpa Shetty की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं, बेंगलुरु के बाद अब मुंबई में इनकम टैक्स की रेड

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में एक्ट्रेस के बैस्टियन रेस्टोरेंट से जुड़े मामले को लेकर इनकम टैक्स ने की है.

Bollywood Shilpa shetty income tax raid bastian hotel mumbai bengaluru

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. मुंबई में स्थित एक्ट्रेस के आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की है. ये कार्रवाई एक्ट्रेस के बैस्टियन रेस्टोरेंट से जुड़ा हुआ है. रेस्टोरेंट से जुड़े वित्तीय लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितताओं की जांच को लेकर इनकम टैक्स की टीम ने ये कदम उठाया है. इनकम टैक्स की टीम में आज यानी 18 दिसंबर की सुबह से ही शिल्पा शेट्टी के अलग-अलग ठिकानों पर जांच कर रही है.

शिल्पा शेट्टी के ठिकानों पर IT की रेड

मुंबई के अलावा एक्ट्रेस के बेंगलुरु आवास में भी रेड की गई है, जहां रेस्टोरेंट के लेन-देन से जुड़ी हर जांच हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में जांच की जा रही है. इसके अलावा प्रमोटर्स के आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बराबर इस मामले को लेकर जांच में जुड़ी हुई है. वहीं अभी शिल्पा शेट्टी या उनके पति राज कुंद्रा की ओर से इस जांच को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

रेस्टोरेंट से जुड़ा है मामला

बता दें इससे ठीक एक दिन पहले 7 दिसंबर बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन रेस्टोरेंट पर छापा मारा था. बता दें कि बैस्टियन रेस्टोरेंट के मालिक शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंट बिजेनेसमैन रंजीत बिंद्रा हैं. शिल्पा शेट्टी इस रेस्टोरेंट की 50% हिस्सेदार हैं. इस मामले पर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए रिएक्ट करते हुए बेबुनियाद बताया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा शेट्टी ने इस रेस्टोरेंट वेंचर में साल 2019 में किया था. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अब शिल्पा के मुंबई स्थित घर पर भी रेड हुई है.

60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस

गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा कई दिनों से अलग-अलग तरह की परेशानियां झेल रहे हैं. इनके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मुंबई के बिजनेसमैन से 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है. इस केस को लेकर एक्ट्रेस से कई बार पूछताछ हो चुकी है.

First published on: Dec 18, 2025 10:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.