---विज्ञापन---

तलाकशुदा हीरोइन का रिश्तों पर छलका दर्द, प्यार में धोखे के बाद खड़ी कर ली है ‘दीवार’

Actress: टीवी इंडस्ट्री की इस मशहूर अदाकारा की लव लाइफ में काफी उथल-पुथल रही. पति से तलाक के बाद एक्ट्रेस अकेले जिंदगी गुजार रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ पर बोला.

Rashmi Desai on Relationship

Actress: टीवी इंडस्ट्री की इस मशहूर अदाकारा को पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा. शुरुआती करियर में काफी कुछ देखना पड़ा. धीरे-धीरे टीवी इंडस्ट्री से पहचान मिली. लेकिन प्यार और शादी के मामले में एक्ट्रेस को धोखा ही मिला. हाल ऐसा हुआ कि, एक्ट्रेस आज रिश्तों को लेकर काफी सतर्क हैं, हालांकि रिश्तों से उनका भरोसा उठा नहीं है. हाल ही में खुद की लव लाइफ पर बोलते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं.

रश्मि देसाई का रिश्तों पर छलका दर्द

हम बात कर रहे हैं टीवी की चुलबुली और बड़ी खूबसूरत अदाकारा रश्मि देसाई की, जिन्होंने ने हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में साफ कहा कि अगर वह किसी के साथ दिल से जुड़ती हैं, तो वह अपना दिल, जायदाद और घर सब कुछ देने को तैयार हो जाती हैं. वे रिश्तों में सब कुछ न्योछावर कर देती हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि, अब उन्हें रिश्तों की अच्छी पहचान हो गई है. उन्होंने अब अपने चारों ओर एक दीवार खड़ी कर ली है, ताकि हर कोई आसानी से उनके दिल तक न पहुंच सके.

काम को ही ‘हीलिंग’ मानती हैं रश्मि

इसी बातचीत के दौरान रश्मि ने शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के रिश्ते को आदर्श माना है. उन्होंने बताया कि, एक परफेक्ट कपल वह है जो मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का साथ दे और इमोशनली व प्रैक्टिकली एक-दूसरे से जुड़ा हो. रश्मि ने बताया कि, वो किसी भी निजी प्रॉब्लम से खुद को दूर रखने के लिए अपनी ताकत को काम की ओर मोड़ देती हैं. वे अपने काम को ही ‘हीलिंग’ मानती हैं.

कई बार टूटा दिल

बता दें रश्मि देसाई ने टीवी सीरियल ‘उतरन’ फेम एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिन तक चली नहीं और तलाक हो गया. इसके बाद रश्मि का नाम दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से भी जुड़ा. फिर रश्मि का दिल ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्टर अरहान खान पर आया. दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में था. अरहान ने रश्मि से अपनी शादी छिपाई थी. ऐसे में एक बार फिर रश्मि को धोखा मिला. वहीं अब रश्मि केवल अपने काम पर ध्यान दे रही हैं.

First published on: Jan 09, 2026 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.