Wednesday, 31 December, 2025

---विज्ञापन---

जब सलमान खान पर भड़क गए थे राजेश खन्ना, सुपरस्टार को खूब सुनाई थी खरी- खोटी

आज हम आपको बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. एक बार राजेश खन्ना बॉलीवुड स्टार सलमान खान से काफी नाराज हो गए थे.

when Salman Khan wanted to buy rajesh khanna bungalow aashirwad

Rajesh Khanna-Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना आज भी लाखों दर्शकों के दिल पर राज करते हैं. इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें मान-सम्म्मान दिया करता था. अपने जबरदस्त स्टारडम के साथ ही राजेश खन्ना अपने निजी जीवन के किस्सों को लेकर भी सुर्खियों में रहें. उनका शानदार बंगला ‘आशीर्वाद’ उनकी फिल्मों की तरह ही फेमस हुआ करता था, जो फैंस के लिए किसी मंदिर से कम नहीं हुआ करता था. लेकिन इस बंगले को लेकर राजेश खन्ना को काफी कुछ झेलना पड़ा. दरअसल इस ये बंगला भावनाओं से ज्यादा कानूनी कागजों में सिमट गया. राजेश खन्ना की लाइफ में एक दिन ऐसा भी आया जब उन्हें ये घर बिकने की कगार पर आ गया था, तब सलमान खान ने राजेश खन्ना को एक ऑफर भी दिया था, जिसे सुनकर राजेश खन्ना भड़क गए थे.

सलमान खान पर भड़क गए थे राजेश खन्ना

चिंतामणी नाम के राइटर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि 70 के दशक में अमिताभ बच्चन के आने के बाद राजेश खन्ना का स्टारडम फीका पड़ने लगा था. साल 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ की रिलीज के साथ राजेश खन्ना का स्टारडम खतरे में पड़ गया, जिसने अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा के नए एंग्री यंग मैन के रूप में पहचान दिलाई. शोले और दीवार जैसी फिल्मों के साथ, बिग बी ने राजेश खन्ना को स्टारडम को पीछे छोड़ दिया. ऐसे में राजेश खन्ना ने लाख कोशिश की वो स्टारडम पाने की, लेकिन कभी सफल नहीं हो पाए. करियर के इस बुरे दौर में राजेश खन्ना को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से एक नोटिस मिला जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा के बकाया पैसे चुकाने की मांग की गई. इस नोटिस से एक्टर को काफी धक्का लगा. ऐसे में सलमान खान और सोहेल खान ने स्क्रीन राइटर रूमी जाफरी को कॉल किया और राजेश खन्ना का बंगला ‘आशीर्वाद’ खरीदने की इच्छा जताई.

सुनाई खरी-खोटी

सलमान की ये बात जब रूमी ने राजेश खन्ना को बताई तो वो बुरी तरह गुस्सा हो गए और कहा, ‘मैं तुम्हें दामाद मानता हूं और तू मेरा घर बिकवाना चाहता है, मुझे सड़क पर लाना चाहता था.’ किताब ने राइटर ने ये भी लिखा गया है कि जब बाद में राजेश खन्ना सोहेल खान से मिले तो उन्होंने उन्हें डांट भी लगाई थी.

First published on: Dec 31, 2025 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.