अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सबको अपना दीवाने वाली एक्ट्रेस मुमताज की आज चर्चा होती है. अपने लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने लगभग इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया. उन्होंने राजेश खन्ना, फिरोज खान, धर्मेंद्र, और संजीव कुमार जैसे स्टार्स के साथ खूब काम किया. राजेश खन्ना संग उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी सुपरहिट थी. कपूर खानदान के लाडले शम्मी कपूर उनसे बहुत प्यार करते थे. शम्मी कपूर ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज भी किया था. दोनों राजी भी हो गए थे. लेकिन उनकी शादी न हो सकी.
‘कपूर’ लाडले से टूटा दिल
शम्मी कपूर और मुमताज, दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे. कई फिल्मों में दोनों ने साथ में काम किया था. कहते हैं कि शम्मी कपूर को मुमताज से बेहद लगाव था और जब उन्होंने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया था तो वह भी राजी हो गई थीं. दोनों शादी के लिए तैयार थे. लेकिन उस दौर में कपूर खानदान की बहू-बेटियों को फिल्मों में काम करने की मनाही थी. इसलिए दोनों का रिश्ता न हो सका. मुमताज ने अपने करियर के लिए शादी नहीं रचाई और एक्स्ट्रेस का दिल टूट गया.

सगे समधी से करती थी प्यार
मुमताज को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर फिरोज खान से काफी लगाव था. फिरोज के लिए एक्ट्रेस ने अपना प्यार भी कुबूल किया था. लेकिन रिजेक्शन के डर से उन्होंने कभी अपना प्यार जाहिर नहीं किया और हमेशा फिरोज को अपना अच्छा दोस्त बताया. बता दें कि दिवंगत एक्टर फिरोज खान और मुमताज दोस्त होने के साथ ही रिश्तेदार भी हैं. दरअसल फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने साल 2005 में मुमताज की बेटी नताशा माधवानी संग शादी रचाई. इस नाते मुमताज और फिरोज खान समधी-समधन बन गए.