Entertainment News: नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों, एक बार फिर से E24 Bollywood में आपका स्वागत करते हैं। हम आपके लिए मनोरंजन जगत की ताजा खबरों के अपडेट लेकर आए हैं। अगर आप भी एंटरटेनमेंट की खबरों में इंटरेस्ट रखते हैं, तो हमारी साइट पर आपको लेटेस्ट और ताजा खबरों की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। इसके अलावा थ्रोबैक स्टोरी, मनोरंजन के किस्से कहानियों से भी आपको रूबरू करवाएंगे। तो अब फिक्र नोट, बस जल्दी से हमारे साथ पढ़ें आपके फेवरेट सेलेब्स की चटपटी खबरें।
बॉलीवुड छोड़ने पर Kangana Ranaut का यूटर्न, बोलीं- ‘मैं अभी इंडस्ट्री नहीं छोड़ सकती…’
बेबाक अदाकारा कंगना रनौत (#KanganaRanaut) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस ने फिल्मी पारी के साथ राजनीतिक पारी में भी अपने कदम रख दिए हैं। वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी तुलना दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से भी कर डाली। उन्होंने हाल ही में अपने एक भाषण में कहा था कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बाद वो ही हैं जिनका सम्मान होता है।
साथ ही एक्ट्रेस ने हिंट दिया था कि राजनीति में सफल होने पर वो बॉलीवुड को अलविदा कह सकती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस का एक और बयान सामने आया है कि- ‘मैं अभी इंडस्ट्री नहीं छोड़ सकती क्योंकि मेरी कई फिल्में अभी पेंडिंग हैं’। बता दें कि बीजेपी ने कंगना को लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से मैदान में उतारा है।
विवादों में छाई Jolly LLB 3, वकीलों ने की शिकायत, शूटिंग पर रोक लगाने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला?
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) को लेकर ताजा अपडेट आया है कि ये फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। मूवी के खिलाफ वकीलों ने अजमेर अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। खबरों के अनुसार शिकायत में लिखा गया है कि फिल्म में न्यायिक गरिमा को धूमिल करने की कोशिश की गई है।
विवादों में अक्षय की फिल्म, Jolly LLB 3 के खिलाफ वकीलों ने दर्ज कराई शिकायत, शूटिंग पर रोक लगाने की मांग https://t.co/TUetBs5tgY the Aaj Tak app now to read our latest storieshttps://aajtak.link/X9zu @aajtak के द्वारा
— Pintu Rawat (@pintu_rawa43244) May 6, 2024
कंप्लेंट जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान की ओर से दर्ज कराई गई है। इस पर सुनवाई आज होनी है। वकीलों ने फिल्म की शूटिंग को रोकने की मांग की है।
‘नाटो-नाटो’ फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर RRR थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार
RRR Re-Release In Theaters: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) की सुपरहिट फिल्म ‘RRR’ को लेकर खबर आ रही है कि ये एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। ऑस्कर विनिंग फिल्म जल्द ही फिर से अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए आने वाली है।
खास बात ये है की मूवी के एक्शन सींस को 2डी और 3डी में रिलीज किया जाएगा। 2022 में धमाका करने वाली इस फिल्म के अब री-रिलीज होने की खबर ने फैंस को फिर से उत्साहित कर दिया है। बता दें कि 10 मई को फिल्म रिलीज होने के लिए फिर से तैयार है।
छोटे पर्दे के बाद अब फिल्मों में दिखेगा सारा का जादू, करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू
‘विदाई’ फेम सारा खान (Sara Khan) ने छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर यानी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सारा जल्द ही फिल्म ‘गिल्ट 3’ में नजर आएंगी। बता दें कि इस बात का खुलासा खुद सारा ने किया है।
एक मीडिया संस्थान से बातचीत में उन्होंने कहा की कहानी पिता-बेटी और सौतेली मां पर आधारित है। तीनों की जिंदगी खुशहाल चल रही होती है कि तभी उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है।