Konkona Sen Sharma: बॉलीवुड अदाकारा कोंकणा सेन शर्मा दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. फिल्मों से लेकर ओटीटी तक उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. उनकी दमदार एक्टिंग का हर कोई कायल है. बेहद ही शांत स्वाभाव की कोंकणा बड़े पर्दे पर हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. उनकी एक्टिंग के डायरेक्टर भी दीवाने हैं. अपने अबतक के करियर में दो बार अवॉर्ड जीतने वाली कोंकणा अपने हर एक किरदार में पूरी तरह ढल जाती हैं. उनका हर एक किरदार काबिले तारीफ होता है.
कोंकणा सेन शर्मा का जन्म 3 दिसंबर 1979 को कोलकाता में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता मुकुल शर्मा एक राइटर और जर्नलिस्ट थे, जबकि उनकी मां अपर्णा सेन फिल्म निर्माता और अभिनेत्री हैं. बचपन से ही कोंकणा का फिल्मों में आने का मन था. एक्ट्रेस ने की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट से की, तब वो मात्र 4 साल की थी और इस फिल्म का नाम ‘इंदिरा’ था. इसके बाद भी एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कोंकणा को पहली बड़ी पहचान साल 2001 में आई फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’ से मिली. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया. उनके काम को खूब सराहा गया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड मिला.
जीते कई अवाॅर्ड
कोंकणा के बॉलीवुड करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2005 की फिल्म ‘पेज 3’ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था. इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया था. अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म से कोंकणा ने हर किसी को हैरान कर दिया. इस फिल्म के लिए कोंकणा ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन लोटस पुरस्कार भी शामिल हैं. इसके बाद उन्होंने ‘एक थी डायन’, ‘वेक अप सिड’, ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘ओमकारा’ जैसी जबरदस्त फिल्मों में किया.
अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाती हैं कोंकणा
ओमकारा फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि कोंकणा अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाती हैं. यही कोंकणा की सबसे बड़ी खासियत है. पर्दे पर एक्ट्रेस अपने हर एक किरदार को इस तरह ढालती हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थकता है.
शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि कोंकणा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, कोंकणा साल 2007 में बॉयफ्रेंड रणवीर शौरी के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने सितंबर 2010 में शादी रचाई और शादी के कुछ ही दिनों बाद 15 मार्च 2011 को कपल ने एक बेटे के रूप में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. ऐसे में अफवाहें उड़ने लगी थी कि एक्ट्रेस शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. इसलिए उन्होंने आनन-फानन में शादी रचाई है. हालांकि इन बातों पर एक्ट्रेस ने कभी सफाई नहीं दी. हालांकि अब दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. साल 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया.