Nikitin Dheer SLAMS Netizens: ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के थंगाबली के किरदार से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान पाने वाले एक्टर निकितिन धीर अपने लेटेस्ट टैटू की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। निकितिन ने अपनी जांघ पर रावण का टैटू करवाया है, जिसकी वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल भी हो रहे हैं। हालांकि अब एक्टर ने उनके टैटू को लेकर उन पर सवाल उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उन्होंने उन पर सवाल उठाने को साफ बोला है ‘फालतू ज्ञान ना बांटे…’ इसके अलावा भी उन्होंने काफी कुछ कहा है। आइए बताते हैं कि एक्टर ने कैसे ट्रोलर्स की बोलती बंद की है।
रावण का टैटू बना ट्रोल हुए एक्टर
फेमस एक्टर निकितिन धीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी जांघ पर लंबा नरेश रावण का टैटू बनाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं और ज्यादातर लोगों ने उनके जांघ पर रावण से जुड़ा एक टैटू बनाने पर सवाल उठाए हैं। ऐसे में एक्टर ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है, जो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: नताशा से तलाक के बाद कहां घूम रहे हैं हार्दिक पांड्या? डेटिंग रूमर्स के बीच शर्टलेस तस्वीर से मचाई सनसनी
ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
निकितिन धीर ने अपनी पोस्ट (Nikitin Dheer SLAMS Netizens) पर कमेंट करने वालों को जवाब देते हुए कमेंट बॉक्स में एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है। एक्टर ने लिखा, ‘जो लोग मुझे टैटू और उसकी जगह के बारे में ज्ञान दे रहे हैं, उनके लिए सबसे पहले रावण ने मुझे सिखाया कि क्या करना है और क्या नहीं करना है, वह त्रुटिपूर्ण था, लेकिन उसके पास सिखाने के लिए बहुत कुछ था। दूसरी बात मुझे सनातन के बारे में ऐसे लोगों से ज्ञान की आवश्यकता नहीं है जो खुद कुछ नहीं जानते। शरीर एक मंदिर है, मुझे आपके बारे में नहीं पता, लेकिन मेरा है, मैं अपने शरीर को मंदिर की तरह मानता हूं।’
नेटिजन्स को दी हिदायत
उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे पैर में कुछ भी अशुद्ध नहीं है और जब आप प्रार्थना करते हैं और जब आप पूजा करते हैं तो भावना सबसे अधिक मायने रखती है..मैं एक बहुत ही गौरवान्वित सनातनी हूं, और मेरे विश्वास को किसी से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है..मैंने कभी भी अपने जीवन को जीने के लिए स्वीकृति नहीं ली है और न ही कभी लूंगा..यहां आकर फालतू ज्ञान न बांटे और मज़ाकिया भाषा का उपयोग करने की हिम्मत न करें..नामहीन या चेहराहीन आप पर छाया नहीं डालता है…हर कोई अपने शब्दों के लिए जिम्मेदार होगा। दृष्टिकोण का स्वागत है लेकिन घटिया अपमानजनक भाषा का नहीं..हमारा जीवन खुली किताब है जो आपको हमारे ऊपर अपनी गुस्सा थूकने का हक नहीं देता है..अपनी नासमझी अपने पास ही रखें।’
यह भी पढ़ें: 29 साल के फेमस इन्फ्लुएंसर का निधन, पत्नी का बुरा हाल, दिल चीर देगा पोस्ट