---विज्ञापन---

थप्पड़ कांड में बंटा बॉलीवुड, संयुक्त किसान मोर्चा के बाद अब Vishal Dadlani ने दिया CISF कांस्टेबल का साथ!

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident: कंगना के थप्पड़ कांड पर बंटा बॉलीवुड, विशाल ददलानी जहां CISF महिला सुरक्षाकर्मी के पक्ष में आए तो मीका सिंह ने इस घटना को शर्मनाक बताया। साथ ही वे कंगना को सपोर्ट करते नजर आए। चलिए जानें, किसने क्या कहा।

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident
Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident: कंगना रनौत का थप्पड़ कांड खूब बवाल मचा रहा है। कल तक जहां विपक्षी नेता भी कंगना रनौत के पक्ष में थे, वहीं आज बॉलीवुड इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन कुछेक हस्तियां इस हादसे पर खुलकर बोल रही हैं। इतना ही नहीं, सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी CISF कांस्टेबल के पक्ष में बोलते नजर आए और उसका साथ भी देते नजर आए। चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।

CISF महिला कांस्टेबल हुई गिरफ्तार

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला कांस्टेबल, ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था। इस थप्पड़ कांड को महिला कांस्टेबल ने तब अंजाम दिया जब वो 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रही थी और इस दौरान कंगना रनौत एयरपोर्ट पर चेकिंग के लिए खड़ी थीं। महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए कहा कि कंगना रनौत के किसानों के एक आंदोलन के विरोध में एक बयान से खफा होने के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दें, इस घटना के बाद CISF महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। अब ऐसी खबरें आ रही है कि सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया था समर्थन

इस मामले में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता रुलदू सिंह मानसा ने कहा था कि वे CISF महिला सुरक्षाकर्मी का समर्थन करते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर महिला कांस्टेबल को किसी भी तरह से डराने या धमकाने की कोशिश की गई तो किसान संगठन उनके लिए संघर्ष करेगा। मानसा ने ये भी कहा कि किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं के खिलाफ जहर उगलने वालों के लिए बेटियों में गुस्सा है, इसीलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।

विशाल ददलानी आए सपोर्ट में

सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी अब CISF महिला सुरक्षाकर्मी के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने यह कहा कि यदि महिला सुरक्षाकर्मी के खिलाफ एक्शन लेते हुए नौकरी से निकाला जाता है तो वह ये सुनिश्चित करेंगे कि उसे नौकरी मिल जाए। विशाल ददलानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि मैं कभी भी हिंसा का समर्थक नहीं हूं, लेकिन मैं इस CISF कर्मी के गुस्से की को पूरी तरह समझ सकता हूं। अगर CISF द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उसके लिए नौकरी का इंतजाम करूं, यदि वह इसे एक्सेप्ट करना चाहेगा तो। जय हिंद। जय जवान। जय किसान।

विशाल ददलानी ने शेयर की दो नई इंस्टा स्टोरी

CISF कर्मी के सस्पेंड की रिपोर्ट सामने आने के बाद विशाल ने एक नई इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि Dungana के पक्ष के लोगों, अगर वो ये कहती कि आपकी मां 100 रुपये में मौजूद है, तो आप क्या करते?

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident

एक अन्य स्टोरी में, उन्होंने ये भी लिखा कि फिर से अगर CISF महिला सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी से हटा दिया जाता है तो कोई उसे मुझसे संपर्क करवाए और मैं सुनिश्चित करूंगा कि उसे कोई अच्छी नौकरी मिले।

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident

इतना ही नहीं, विशाल ने एक ओर नई इंस्टा स्टोरी शेयर कर ये भी दावा किया की कंगना से चेकिंग के दौरान स्कैन के लिए फोन रखने के लिए कहा गया था, तो कंगना ने इसके लिए मना कर दिया क्योंकि वह अब एमपी हैं और यह वाद-विवाद यहीं से शुरू हुआ था।

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident

मीका सिंह आए कंगना के सपोर्ट में

ऐसा लगता है कि जैसे इस थप्पड़ कांड में बॉलीवुड बंट गया है। सिंगर मीका सिंह ने कंगना रनौत का समर्थन किया है और उन्होंने इंस्टा पोस्ट पर लिखा कि पंजाबी और सिख कम्युनिटी ने अपनी सेवा और उदारता के रूप में दुनियाभर में अलग पहचान बनाई है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ जो कुछ भी हुआ, वह बेहद निराशाजनक था। CISF कांस्टेबल एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर थी और उसका काम लोगों की सुरक्षा करना था। यह दुखद है कि उसने पर्सनल कारणों से अपने गुस्से को एयरपोर्ट पर एक यात्री पर हमला करके निकाला। उसे अपना गुस्सा सिविल ड्रेस में एयरपोर्ट के बाहर दिखाना चाहिए था। अपनी भावनाओं को बाहर निकालने का यह तरीका बिल्कुल सही नहीं है। उसने इस कारनामे का असर अब अन्य पंजाबी महिलाओं पर भी पड़ेगा और उन्हें सिर्फ एक गलती के कारण अपनी जॉब से सस्पेंड किया जा सकता है।

कंगना ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

इस बीच, कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर थप्पड़ कांड पर फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी पर सवाल उठाए खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा कि राफा गैंग पर सबकी निगाहें हैं। यह आपके या आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है, जब आप किसी पर आतंकी हमले का जश्न मनाते हैं तो उस दिन के लिए तैयार रहें, जब यह आपके साथ भी हो सकता है।

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident

Vishal Dadlani Support CISF Constable For Kangana Slap Incident

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड में कंगना रनौत के समर्थन में आए विपक्षी नेता विक्रमादित्य, की कड़ी निंदा

First published on: Jun 07, 2024 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.