Dhurandhar: 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही हैं. फिल्म धीरे-ढीरे बॉक्स ऑफिस का हर एक रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. सिर्फ विदेशों में ही $27 मिलियन से ज्यादा की कमाई करके ये 2025 की सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म बन गई है. बता दें ‘धुरंधर’ कई मिडिल ईस्ट देशों में नहीं रिलीज हो पाई हैं. दरअसल कुछ देशों में इसपर बैन लगा दिया गया है, जिसकी वजह से फिल्म को भारी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. CNN-News18 को दिए एक इंटरव्यू में, धुरंधर के डिस्ट्रीब्यूटर, परनाब कपाड़िया ने बताया कि इस बैन की वजह से काफी फाइनेंशियल नुकसान हुआ.
धुरंधर को 90 करोड़ का नुकसान
कुछ देशों में फिल्म के बैन के असर के बारे में अपनी बात रखते हुए, परनाब ने कहा, “मुझे लगता है कि यह कम से कम $10 मिलियन (यानी लगभग ₹90 करोड़) का बॉक्स ऑफिस नुकसान है, क्योंकि पारंपरिक रूप से एक्शन फिल्में हमेशा मिडिल ईस्ट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करती हैं। इसलिए, हमें लगता है कि फिल्म को वहां रिलीज़ मिलनी चाहिए थी.” आगे उन्होंने कहा, “साथ ही, हमें हर इलाके और देश के विचारों, नियमों और कानूनों का सम्मान करना होगा, क्योंकि उनके अपने कारण होते हैं. ये पहली फिल्म नहीं हैं जिसे रिलीज़ से मना किया गया है; इससे पहले फाइटर भी रिलीज़ नहीं हुई थी, साथ ही कई और फिल्में भी. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की कि फिल्म रिलीज हो, लेकिन आखिरकार, धुरंधर को अपने दर्शक मिल ही गए, अगर गल्फ में नहीं तो कहीं और.” इस तरह परनाब ने फिल्म के दर्शकों को लेकर तमाम बातें की. उन्होंने बताया कि फिल्म ऐसे समय पर रिलीज हुई हैं, जब मिडिल ईस्ट देशों लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में कई ऐसे दर्शक भी रहें, जिन्होंने ये फिल्म दूसरे देश में जाकर देखी है.
बैन के बाद भी टॉप पर ‘धुरंधर’
बता दें दुनियाभर में 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के किरदार को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म ने अपने रिलीज के 26 दिनों में विदेशों में $27.5 मिलियन कमा लुए हैं, जिसमें अकेले नॉर्थ अमेरिकन से $17 मिलियन शामिल हैं. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1101 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. धुरंधर को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE के साथ-साथ पाकिस्तान में भी रिलीज नहीं किया गया. इसके बावजूद भी फिल्म विदेशों में कमाल करती नजर आ रही है.