Dhurandhar Tax Free: साल 2025 का अंत काफी शानदार रहा. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने तो तहलका मचा दिया. फिल्म की दीवानगी आज भी दर्शकों के दिल में छाई हुई है. वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक अहम प्रशासनिक फैसला सामने आया है. दरअसल केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ‘धुरंधर’ को टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है. ये जानकारी लद्दाख के उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की गई है. लद्दाख राज्य के उपराज्यपाल श्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म को लद्दाख में एंटरटेनमेंट टैक्स से छूट दी जाएगी. फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बाद ये फैसला लिया गया है.
आदित्य धर के डायरेक्शन बनीं फिल्म ‘धुरंधर’ एक जबरदस्त स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी ने हर दर्शक का दिल जीत लिया है. फिल्म में शामिल हर एक किरदार को खूब सराहा जा रहा है. इसमें रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ ही आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल धांसू किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक खुफिया एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान में जाकर आतंक का खात्मा करता है.
बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘धुरंधर’
अब धुरंधर की कमाई की बात करें तो अबतक ये फिल्म 739 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है. विदेशों में भी ये फिल्म खूब पसंद की जा रही हैं. इसके साथ ही ‘धुरंधर’ अब हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई है. लद्दाख प्रशासन की ओर से जारी बयान में फिल्म को लेकर ये भी कहा गया कि फिल्म की शूटिंग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर की गई है, जिससे न सिर्फ लद्दाख की भौगोलिक और सांस्कृतिक पहचान को पर्दे पर जगह मिली, बल्कि भविष्य में फिल्म निर्माण को लेकर इस क्षेत्र की संभावनाओं को भी बल मिला है.
बात दें कि जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है. इसको लेकर मेकर्स ने पहले ही घोषणा कर दी है. ऐसे में दर्शक इसे लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हैं. वहीं लद्दाख में टैक्स फ्री किए जाने का फैसला ‘धुरंधर’ को और भी बढ़ावा दे सकता है.