बॉक्स ऑफिस पर छाई अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ से रणवीर सिंह आज तरफ तहलका मचा रहे हैं. उनकी फिल्म की कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी धुआंधार वापसी ने हर किसी को चौंका दिया है. फिल्म में वो एक भारतीय अंडरकवर एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म के बाकी स्टार्स को भी भरपूर प्यार मिल रहा है. इसी बीच एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह के लिए उन्होंने पहले रणवीर सिंह को चुना था. संदीप बताते हैं कि रणवीर को इस फिल्म की कहानी ज्यादा ही डार्क लगी थी. इसलिए उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था.
रणवीर सिंह ने छोड़ दी थी ‘कबीर सिंह’
iDream Media को दिए एक इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी पहली बॉलीवुड मूवी ‘कबीर सिंह’ के बारे में बात की. संदीप ने कहा, “मुझे रीमेक करने के लिए मुंबई से लगातार कॉल आ रहे थे. सबसे पहले यह रणवीर सिंह को ऑफर की गई थी. मैं उनके साथ यह फिल्म करना चाहता था. लेकिन आखिर में उन्होंने तय किया कि वह यह फिल्म नहीं करेंगे, क्योंकि उस समय यह उनके लिए बहुत डार्क थी.” बता दें कि कबीर सिंह साल 2017 की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. इसे भी संदीप रेड्डी वांगा ने ही डायरेक्ट किया था.

रणवीर होते, तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा होता
आगे फिल्म के लीड स्टार शाहिद कपूर के बारे में बात करते हुए संदीप ने कहा, “शाहिद का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत टेंशन वाला था. उनकी किसी भी सोलो फिल्म ने तब तक 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं किया था, उनकी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म 65 करोड़ की थी. लोग कहते थे कि 55 करोड़, 65 करोड़ तो तेलुगु फिल्में भी कमा लेती हैं. ‘आप इस लड़के के साथ यह फिल्म क्यों कर रहे हैं? अगर रणवीर होते, तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा होता.’ लेकिन मुझे हमेशा शाहिद पर भरोसा था, वह एक शानदार एक्टर हैं.” संदीप के वायरल वीडियो पर अब यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. अधिकतर लोग कह रहे है कि कबीर सिंह के लिए शाहिद ही बेस्ट हैं.