Monday, 22 December, 2025

---विज्ञापन---

हसीना के हाथ से निकली ये तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में, एक में तो शाहरुख खान संग करने वाली थी रोमांस

फिल्म इंडस्ट्री में बने रहने के लिए आपको लगातार दर्शकों को कुछ न कुछ देते रहना होता है. बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे भी हैं जो अपने एक गलत फैसले की वजह से आज थोड़ा पिछड़ गए हैं. उनकी छोटी सी गलती की वजह से उन्हें कई बड़ी-बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा.

Chitrangada Singh
Chitrangada Singh

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जो आज भी अपने एक गलत फैसले की वजह से पछताते हैं. एक छोटी सी गलती की वजह से इन सितारों को काफी कुछ गंवाना पड़ा. कुछ ऐसी गलतियां, जिसकी वजह से बड़ी-बड़ी फिल्में हाथ से निकल जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही हसीन की दास्तां सुना रहे हैं. अपने लापरवाही से एक्ट्रेस तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हाथ धो बैठी. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात भी की. चलिए जानते हैं.

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की हसीन अदाकारा चित्रांगदा सिंह की, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ में नजर आईं हैं. हाल ही में चित्रांगदा ने अपने करियर की कुछ गलतियों का खुलकर जिक्र किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके हाथ से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स निकल गए. चित्रांगदा ने बताया कि कई बार दूसरों की सलाह सुनकर उन्होंने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स ठुकरा दिए, जिसका उन्हें आज भी पछतावा है. इन गलत फैसलों की वजह से एक्ट्रेस ने कई बड़े मौके गंवा दिए.

गंवा की दे 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में

हाल ही में हिंदूस्तान टाइम्स इंग्लिश को दिए एक इंटरव्यू में चित्रांगदा ने खुलासा किया कि उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) से एक रोल ठुकरा दिया था, जो बाद में ऋचा चड्ढा ने निभाया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने आनंद एल राय की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ (2011) को भी मना कर दिया था, जिसे बाद में कंगना रनौत ने निभाया. चित्रांगदा ने कहा, “उस समय मैंने बहुत ज्यादा लोगों की बातें सुनीं और कुछ गलत फैसले ले लिए. कंगना उस फिल्म में कमाल की थीं. मुझे लगता है कि मैंने बड़ी गलतियां कीं. लोग सोचते हैं कि दूसरे बेहतर जानते हैं, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता.”

इस फिल्म में शाहरुख संग दिखने वाली थीं चित्रांगदा सिंह

इसी तरह एक्ट्रेस के हाथ से शाहरुख की एक बहुत बड़ी फिल्म भी निकल गई थी. शाहरुख की फिल्म ‘चलते चलते’ (2003) में पहले चित्रांगदा को कास्ट करने को सोचा गया था. लेकिन उस समय एक्ट्रेस काम से दूर हो गई थीं और उन्होंने अपना फोन नंबर बदल लिया था. बाद में शाहरुख खान ने खुद उन्हें बताया कि फिल्म के लिए उनकी तलाश की गई थी. चित्रांगदा ने कहा, “मैंने सात-आठ साल काम से ब्रेक ले लिया था. तब समझ आता है कि क्या खोया है.”

आज भी है पछतावा

वहीं हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ से चित्रांगदा ने अपना कमबैक किया है. उनका कहना है कि, “हमें खुद को बार-बार याद दिलाना पड़ता है कि हम क्या कर सकते हैं. कुछ सर्कल्स में आप नहीं होते, तो आपका काम भी भुला दिया जाता है.” इस तरह बॉलीवुड में सफलता के बावजूद भी एक्ट्रेस को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स गंवाने का पछतावा है.

First published on: Dec 22, 2025 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.