Thursday, 8 January, 2026

---विज्ञापन---

रेखा-हेमा मालिनी को टक्कर देने वाली हीरोइन, 1 फिल्म से बन गई थी सबकी फेवरेट, 7 महीने की प्रेग्नेंसी में दर्दनाक मौत

Actress: साउथ की इस हसीन अदाकारा ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में एक्ट्रेस मात्र एक फिल्म कर पाई और 7 महीने की प्रेगनेंसी में देहांत हो गया.

Sooryavansham actress Soundarya

Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी अदाकारा रहीं, जो इंडस्ट्री में कुछ समय के लिए ही आईं, लेकिन उनकी शानदार स्क्रीन प्रजेंस दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए अमर हो गई. आज हम आपको एक ऐसी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिनकी अचानक मौत से हर कोई सहम उठा था. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में मात्र एक फिल्म की और उसी फिल्म से उन्हें पूरे देशभर में पहचान मिली. लेकिन महज 31 की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कुछ ऐसा हुआ कि घरवालों को आखिरी वक्त में एक्ट्रेस का चेहरा देखना भी नसीब नहीं हुआ था. चलिए जानते हैं.

हम बात करे रहे हैं अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ की हीरोइन सौंदर्या की, जिन्होंने महज 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज भी जब टीवी पर अमिताभ बच्चन की ये फिल्म लगती है, तो दर्शकों को सौंदर्या की याद आ ही जाती है. सूर्यवंशम में सौंदर्या लीड रोल में अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आई थीं. अपनी पहली बॉलीवुड से ही सौंदर्या की हर जगह चर्चा होने लगी थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

साउथ की बेहतरीन अदाकारा थीं सौंदर्या

सिर्फ एक बॉलीवुड फिल्म में दिखीं सौंदर्या साउथ इंडस्ट्री में पहले से ही काफी पॉपुलर थीं. उन्होंने कन्नड़, तमिल, और मलयालम फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस हमेशा अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चे में रहीं. उनकी अदाकारी का हर कोई दीवाना था, लेकिन उनके चाहने वालों ने सोचा नहीं था कि एक भयानक हादसे में उनकी मौत हो जाएगी. बात है 17 अप्रैल 2004 की, जब सौंदर्या ने एक खौफनाक हादसे में अपनी जान गंवा दी.

7 महीने की प्रेग्नेंसी में हुई दर्दनाक मौत

इसी साल सौंदर्या ने राजनीती में कदम रखा था. उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी और एक पार्टी रैली के लिए प्राइवेट प्लेन से करीमनगर (तेलंगाना) जा रही थीं. इसी दौरान उनके साथ ये भयानक घटना हुई. बदकिस्मती से एक्ट्रेस का प्लेन क्रैश हो गया और सौंदर्या की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे में उनके भाई और दो लोगों की भी जान गई थी. इस दौरान सौंदर्या सात महीने की प्रेग्नेंट भी थी. साल पहले 2003 में ही सौंदर्या ने अपने बचपन के दोस्त से शादी रचाई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली थी.

First published on: Jan 07, 2026 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.