Vidya Balan: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आईं, जो कि 19 अप्रैल को रिलीज हुई है। इस फिल्म का नशा है या फिर विद्या बालन यूं ही बोल्ड स्टेटमेंट देती रहती हैं। यह तो वहीं जानती हैं लेकिन एक बार फिर विद्या बालन ने एक बोल्ड स्टेटमेंट दिया है। जी हां, विद्या बालन ने हाल ही में अनफिल्टर्ड विद समदीश के शो पर एडल्ट फिल्में देखने को लेकर खुलकर बातचीत की है। चलिए जानते हैं, क्या कहना है इनका।
एडल्ट फिल्में देखना नहीं है पसंद
जब विद्या बालन से शो में चिटचैट के दौरान एडल्ट फिल्मों की बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे एडल्ट फिल्में देखने का आइडिया और ये कॉन्सेप्ट ही पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं दूसरे लोगों को इस तरह के काम करते हुए देखना पसंद नहीं करती। जब उनसे पूछा गया कि अगर खूबसूरती से एडल्ट फिल्मों को फिल्माया जाए तो क्या वे उसे देखना पसंद करेंगी? इस बारे में विद्या बालन का कहना था कि अगर कहीं पर एक ब्यूटीफुल, नाइस और एक प्रॉपर स्टोरी हो तो फिर भी एकबार फिल्म देखी जा सकती है लेकिन आमतौर पर उन्हें एडल्ट फिल्में देखना ही पसंद नहीं है।
उत्तेजित नहीं होती एडल्ट फिल्में
विद्या बालन ने आगे कहा कि मैं अपनी लाइफ में आज तक शायद ही एकाध सीन देखा होगा। उन्होंने एडल्ट फिल्में पसंद ना करने का कारण बताते हुए कहा कि इस तरह की अश्लील फिल्मों में महिला को सिर्फ एक बॉडी की तरह, एक ऑब्जेक्ट की तरह ही दिखाया जाता है और जबकि पुरुष ऐसी फिल्मों में सिर्फ संबंध बनाने के बारे में ही सोचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बेशक, मैंने बहुत सी ऐसी कुछ अच्छी खूबसूरत फिल्मों के बारे में सुना है लेकिन मुझे ऐसी फिल्में उत्तेजित नहीं करती। उन्होंने कहा कि एडल्ट फिल्में आमतौर पर लोगों को उत्तेजित करने के लिए होती हैं, लेकिन मुझे ऐसी फिल्में देखना ना तो पसंद है और ना ही ऐसी फिल्मों को देखकर मुझे कुछ महसूस होता है। उन्होंने ये भी कहा कि बेशक, बहुत से लोग इसे देखते होंगे लेकिन मैं ऐसी फिल्में नहीं देखती। विद्या बालन ने मजाक में ये भी कहा कि मुझे एडल्ट फिल्में देखने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि मैं इंटीमेट रिलेशंस को वैसे भी खूब एंजॉय करती हूं।
ये भी पढे़ं: खान स्टार्स के ‘Gay’ बनने को लेकर विद्या बालन ने कही ये बड़ी बात, दिया चैलेंज!