Tara Sutaria: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। तारा सुतारिया अपनी खूबसूरती और हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं, मगर इस बार तारा सुतारिया अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। ब्रेकअप के बाद अब तारा की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो गई हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि वो भी एक मशहूर एक्टर है। आइए जानते है कि तारा किसे डेट कर रही हैं और वो शख्स कौन है।
तलाकशुदा एक्टर को कर रही हैं डेट?
दरअसल, रेडिट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक 28 साल की तारा सुतारिया (Tara Sutaria) एक तलाकशुदा एक्टर को डेट कर रही हैं, जो उनसे 13 साल बड़े हैं। यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि ‘जिस्म 2’ और ‘अपहरण’ एक्टर अरुणोदय सिंह हैं। 41 साल के अरुणोदय सिंह तलाकशुदा हैं और उन्होंने साल 2016 में विदेशी गर्ल ली एनी एल्टन से शादी रचाई थी। मगर 3 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।
यह भी पढ़ें: मरने के बाद दोस्त को ‘बाय’ बोलने आए इरफान! कब्रिस्तान में एक्ट्रेस के साथ हुई हैरतअंगेज घटना
रेडिट पोस्ट से मिला हिंट
जो रेडिट पोस्ट वायरल हो रही है, उसमें एक यूजर ने दावा किया, ‘तारा सुतारिया और अरुणोदय सिंह को एक साथ देखा! मुझे लगता है कि मैंने उन्हें तारा के माता-पिता के साथ बांद्रा के एक फैंसी रेस्टोरेंट में साथ देखा। वे दोनों साथ बैठे थे और माता-पिता शांत लग रहे थे और लव बर्ड्स को अकेला छोड़ रहे थे। वे काफी क्लोज बैठे थे और एक-दूसरे की संगति का आनंद ले रहे थे। सच कहूँ तो, वे साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि कोई पैप आस-पास नहीं था और यह मुलाकात कितनी शांत रही।’
आदर जैन से हुआ ब्रेकअप
गौरतलब है कि कभी तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का कपूर खानदान से रिश्ता जुड़ने वाला था। दरअसल, लंबे समय तक तारा ने रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन को डेट किया है। मगर पिछले साल ही तारा और आदर का ब्रेकअप हुआ है और दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। तारा से अलग होने के बाद आदर उन दोनों की कॉमन फ्रेंड को ही डेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर डायरेक्टर का MMS लीक, ‘सेमी न्यूड’ हालत में आधी उम्र की लड़की को कर रहे Kiss