Swara Bhasker Slammed Vivek Agnihotri: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद लोगों के बीच काफी आक्रोश है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं और हाल ही में कोलकाता में हुई एक विरोध प्रदर्शन रैली में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री भी शामिल हुए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए डायरेक्टर
कोलकाता के मौलाली से डोरिना क्रॉसिंग होते हुए वाइ चैनल तक आयोजित विरोध रैली में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी हिस्सा लिया था। यह रैली भाजपा सांस्कृतिक मंच की तरफ से आयोजित की गई थी, जिसमें बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मगर इस विरोध रैली में शामिल होना ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर को भारी पड़ गया है, वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Justin Bieber बने पिता, नाम किया रिवील; अंबानी की शादी में परफॉर्म कर वसूले थे 84 करोड़
क्यों ट्रोल हो रहे विवेक अग्निहोत्री
इस विरोध रैली का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें ब्लैक शर्ट और चश्मा लगाए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री मुस्कुराते नारे लगाते दिख रहे हैं। उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने उन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘एक घटिया फिल्म का डायरेक्टर ‘मुस्कुराते’ हुए बेटियों के लिए जस्टिस मांग रहा है। लगता है इन्हें कोलकाता पिकनिक के लिए भेजा गया है ! ये क्रूर हंसी शर्मनाक है।’
एक घटिया फिल्म का डायरेक्टर ‘मुस्कुराते’ हुए बेटियों के लिए जस्टिस मांग रहा है
लगता है इन्हें कोलकाता पिकनिक के लिए भेजा गया है ! ये क्रूर हँसी शर्मनाक है pic.twitter.com/uilGivS8tc
— Nigar Parveen (@NigarNawab) August 23, 2024
स्वरा भास्कर ने किया रिएक्ट
विवेक अग्निहोत्री के इस वायरल क्लिप पर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Slammed Vivek Agnihotri) ने भी रिएक्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने इस क्लिप ट्वीट करते हुए उल्टी करने वाले इमोजी शेयर किए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले स्वरा भास्कर ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर अपना नाराजगी जाहिर की थी, जिसे लेकर वो खुद लोगों को निशाने पर आ गई थीं।
🤮🤮🤮🤮🤮🤮🤮🤮 https://t.co/84HP1AbxiW
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 23, 2024
बंगाल आने पर क्या बोले विवेक
इस रैली के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया से काफी बातें की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो बंगाल क्यों आए हैं। विवेक ने कहा, ‘ कश्मीर और बंगाल का डीएनए एक ही है और मैं यहां इसलिए आया हूं, क्योंकि कई युवा लोग मुझसे यह सवाल पूछ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि वो लोग प्रेरित हों कि हां, अगर मैं यहां खड़ा होकर विरोध कर सकता हूं, तो वो लोग भी कर सकते हैं। अगर हम चाहते हैं कि भारत सफल हो, तो हमें बंगाल को फिर से महान बनाना होगा।’
यह भी पढ़ें: बेटे की मौत बनी तलाक की वजह, खेत में जलाई लाश, 56 की उम्र में 12 साल छोटी लड़की को बनाया बीवी