Why Sarika Attempted Suicide: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की दुनिया जितनी खूबसूरत दिखती है अंदर से उतनी ही खोखली और अकेलेपन से भरी हुई होती है। ऑनस्क्रीन वो चाहे कितनी ही खूबसूरत दिखे पर उस खूबसूरती की ऑफ स्क्रीन लाइफ में कोई एहमियत नहीं होती। हालांकि सभी के साथ ऐसा नहीं होता लेकिन अधिकतर स्टार्स ऐसे होते हैं जिनकी लाइफ में कुछ ना कुछ काला सच छिपा होता जो दिल को झकझोर कर रख दे। ऐसा ही कुछ हुआ 80 के दशक की जानी मानी और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस सारिका के साथ हुआ। सारिका को अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और बुलंदी की सीढ़ी चढ़ते चली गई। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया था।
छोटी उम्र में की करियर की शुरुआत
सारिका बॉलीवुड की बहुत की खूबसूरत एक्ट्रेसस की लिस्ट में आती हैं। लेकिन वो जितनी हसीन हैं उनकी किस्मत उतनी अच्छी नहीं हैं। फिर बात चाहे उनके पिता के छोड़ के जाने की हो या उनकी मां से मिले धोखे की या फिर फेल्यिर मैरिड लाइफ की। आपको बता दे की 5 साल की उम्र से ही सारिका फिल्मों में काम करने लगी थी। उनके पिता के जाने के बाद उनके घर की सारी जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर आ गई थी और फिल्म ‘हमराज’ में उन्होंने बतौर बाल कलाकार काम करना शुरू किया। इस फिल्म की क्यूट सी बच्ची को सभी ने नोटिस किया और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सेट पर ही बीता बचपन
सारिका को बचपन से ही काफी फिल्में मिलनी शुरू हो गयी, जिसके चलते उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी। सारिका का बचपन आम बच्चों के जैसी नहीं गुजरी, जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं वो काम करती थी। एक्ट्रेस का पूरा बचपन सेट पर ही बीत गया। अब इसका कारण ये भी है कि उनके कंधों पर छोटी उम्र में ही बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी।
जिस मां के लिए किया काम उसी ने घर से निकाला
सारिका के बढ़ते करियर के चलते सबसे ज्यादा फायदा उनकी मां का हो रहा था क्योकि उनके लेनदेन का सारा हिसाब वो ही रखती थीं। सारिका की मां सेट पर भी उनके साथ आया करती थी, ताकि वो उनपर नजर रख सकें। फिल्म ‘गीत गाता चल’ से सारिका को बतौर लीड एक्ट्रेस का रोल मिला जिसके बाद उन्हें कई फिल्मे मिलने लगी। एक बार सारिका ने कुछ पैसे अपनी मर्जी से खर्च कर दिए तो मां ने उन्हें घर से निकाल दिया।
मां से मिला धोखा
एक्ट्रेस की मां ने उन्हें धोखा दिया ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब मां ने उन्हें घर से निकाल दिया तो उन्होंने एक फ्लैट में किराए का घर ढूंढा। वहां जाकर वो हैरान हो गईं क्योंकि उसी बिल्डिंग में एक्ट्रेस की मां के खुद के 6 फ्लैट थे। हालांकि वो घर सारिका के पैसों के ही थे, लेकिन उन्हें उनकी भनक भी नहीं थी। हद तो तब हो गई जब एक्ट्रेस की मां ने उनकी सारी प्रॉपर्टी को नौकर के नाम कर उन्हें कंगाल कर दिया।
ना इश्क हुआ मुकम्मल पति ने भी दिया धोखा
सारिका अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारिका का क्रिकेटर कपिल देव से भी अफेयर चला लेकिन वो मुकम्मल ना हो सका। इसके बाद उन्होंने साउथ के सुपरस्टार कमल हासन से शादी कर ली। उनकी दो बेटियां भी हुई, लेकिन दो बेटियों के पिता का दिल किसी और पर आ गया। जब सारिका को इस बात की भनक लगी तो वो इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और बिल्डिंग से छलांग लगा दी। वो बुरी तरह से घायल हुई और 3 महीने तक अस्पताल में रही। बेटियों ने भी अपनी मां का साथ छोड़ और आज वो मुंबई में अकेले रहती हैं।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा होते हुए भी लिखा प्यार का ‘नगमा’; बर्बाद होने से बची जिंदगी