Wednesday, 12 March, 2025

---विज्ञापन---

8 महीने प्रेग्नेंट एक्ट्रेस, पति संग शूट किया होली सॉन्ग.. यूं छुपाया बेबी बंप, पहचान नहीं पाए दर्शक

Bhagi Re Bhagi Brij Bala: होली को अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और ऐसे में आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री का एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं। 8 महीने प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का एक मशहूर होली सॉन्ग शूट किया था, जिसके बारे में ड्रीम गर्ल ने खुद नेशनल टेलीविजन पर खुलासा किया था।

Hema Malani
Hema Malani

Bhagi Re Bhagi Brij Bala: बॉलीवुड मूवीज में होली का काफी क्रेज देखने को मिलता है और होली भी बॉलीवुड गानों के बिना अधूरी रहती है। आज हम आपको होली पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारें में शायद ही आपको पता होगा। बॉलीवुड के मशहूर होली सॉन्ग की शूटिंग दिग्गज एक्ट्रेस ने 8 महीने प्रेग्नेंसी के दौरान की थी और इस बारे में उन्होंने खुद नेशनल टेलीविजन पर खुलासा किया था।

इंडियन आइडल 15 पर बड़ा खुलासा

दरअसल, इंडियन आइडल सीजन 15 के होली स्पेशल एपिसोड में हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें ‘भागी रे भागी बृज बाला’ गाना बजता है और होस्ट मियांग चैंग डांस करते है और उनको देकर श्रेया कहती हैं कि मैं ये आपका और घरम जी का सबसे प्यारा गाना है, तब हेमा मालिनी कहती हैं कि यह गाना मुझे इसलिए याद है, क्योंकि तब में ईशा के साथ प्रेग्रेंट थीं।

प्रेग्नेंसी में शूट किया होली सॉन्ग (Bhagi Re Bhagi Brij Bala)

हेमा मालिनी ने इस दौरान आगे बताया कि मैं 8 महीने प्रेग्नेंट थी और तब में गई और मैंने डांस किया और सबकुछ किया। कोई ऐसा नहीं कर पाया। हेमा मालिनी के मुंह से यह बात सुनकर सिंगर श्रेया का तो मुंह ही खुला रह जाता है। फिल्म राजपूत के इस गाने में हेमा मालिनी ने लहंगा चोली पहन रखा है और दुप्पटे से अपने बेबी बंप को छुपाया हुआ है, मगर एक्ट्रेस के इस खुलासे से पहले किसी ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया था।

हेमा मालिनी का पॉपुलर होली सॉन्ग

अगर हम हेमा मालिनी और होली की बात कर रहे हैं, तो उनकी फिल्म बागवान के होली सॉन्ग की बात करना तो लाजमी है। फिल्म बागवान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी पर फिल्माए गए गाने ‘होली खेले रघुवीरा’ को लोगों ने खूब पसंद किया था, इस गाने के बिना कोई होली का कोई भी जश्न अधूरा है। हर होली पार्टी में ‘होली खेले रघुवीरा’ सॉन्ग जरूर प्ले किया जाता है।

यह भी पढ़ें:Sikandar के गाने ‘बम बम भोले’ में काजल अग्रवाल संग दिखा ये टीवी एक्टर, क्या आपने पहचाना?

 

First published on: Mar 11, 2025 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.