Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

‘मुझे उम्मीद है कि तुम मुझे देख…’, दिल के टुकड़े को खो टूटी एक्ट्रेस Divya Seth, पोस्ट में उमड़ा दिल का दर्द

Divya Seth Emotional Post: दिव्या सेठ की जवान बेटी मिहिका ने 5 अगस्त 2024 को दुनिया को अलविदा कहा था। एक्ट्रेस अपनी जवान बेटी की मौत के गम से अभी तक उभर नहीं पाई हैं और एक बार फिर बेटी को याद दिव्या ने भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

divya seth

Divya Seth Emotional Post: ‘जब वी मेट’ फेम एक्ट्रेस दिव्या सेठ इस समय अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दिव्या की इकलौती बेटी मिहिका ने अचानक 5 अगस्त को दम तोड़ दिया था। ऐसे में जवान बेटी की मौत के गम से दिव्या उभर नहीं पा रही हैं और इस गम ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया है। दिव्या इस समय अपनी लाडली बेटी की मौत के सदमे से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं और इस बीच एक बार फिर उन्होंने मिहिका को याद एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

दिव्या ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

मिहिका ने 5 अगस्त 2024 को आखिरी सांस ली थी, अचानक बेटी के दुनिया से चले जाने से उनका पूरा परिवार टूट गया है। नानी सुषमा सेठ से लेकर मां दिव्या सेठ उनकी जाने से पुरी तरह से टूट गई है और दिव्या को अपनी बेटी की बार-बार याद आ रही है। एक्ट्रेस ने एक बार फिर बेटी की याद में एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी और मिहिका की एक फोटो के साथ एक नोट (Divya Seth Emotional Post) भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: ‘एक हुक पर कितना भरोसा..’, मशहूर एक्ट्रेस का ब्लाउज देख चकराया यूजर्स का दिमाग, लेने लगे मजे

मां-बेटी का रिश्ता

दिव्या सेठ ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब मैं तुम्हें देखता हूं, तो मुझे वह सबसे शुद्ध प्रेम दिखाई देता है जिसे मैं कभी जान सकता हूं, हर घायल आत्मा तुम्हारे पास पहुंचती है, तुम्हारी देखभाल में वे ठीक होते हैं और बढ़ते हैं, दिव्या, भगवान का उपहार, ऊपर से मेरा आशीर्वाद, जिसका प्यार आंखों से भी ज़्यादा मजबूत है, धरती पर 8.1 बिलियन लोगों में मां, तुम मेरे लिए एकदम सही मां हो, मेरी दिबी, मैं तुमसे प्यार करता हूं। मिहिका।’

दिव्या को आई बेटी की याद

इस लंबे चौड़े नोट में आगे दिव्या का दर्द छलक पड़ा है, उन्होंने आगे लिखा, ‘इस जीवन में या किसी और में कोई भी मुझे उस तरह प्यार नहीं करेगा जैसा तुमने किया। मुझे उम्मीद है कि तुम मुझे देख पाओगी, मैं बहादुर बनने का वादा करती हूं। मैं वो सब कुछ करूंगी जो हमने प्लान बनाया था। समुद्र तट पर मिलते हैं और जंगल में प्रिय।’ दिव्या सेठ की इस पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मुझ पर पत्थर फेंके, प्राइवेट पार्ट दिखाया..’, मशहूर एक्ट्रेस के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना

First published on: Aug 18, 2024 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.