Celina Jaitly Post: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक फीमेल ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और मर्डर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना पर हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्ट कर रहे हैं। इस बीच अब बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है और अपने बचनप की कुछ घटनाओं को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है।
बचपन में हुईं हैरेसमेंट का शिकार
फिल्म ‘नो एंट्री’ में सलमान खान की को-स्टार रहीं एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly Post) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटो शेयर की है,जिसमें वो स्कूल ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि वो इतनी कम उम्र में हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं। फोटो के साथ एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन घटनाओं का जिक्र एक्ट्रेस ने किया है।
यूनिवर्सिटी के लड़कों ने किया हैरेस
सेलिना जेटली ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘पीड़ित हमेशा दोषी होता है: इस तस्वीर में मैं केवल 6 वीं कक्षा में थी जब पास के विश्वविद्यालय के लड़के मेरे स्कूल के बाहर इंतजार करने लगे। वे रोजाना स्कूल रिक्शा का पीछा करते और घर तक पूरे रास्ते मुझे चिढ़ाते। मैंने उन्हें अनदेखा करने का नाटक किया और कुछ दिनों बाद इसी वजह से उन्होंने मेरा ध्यान खींचने के लिए सड़क के बीच में मुझ पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। वहां खड़े किसी भी व्यक्ति ने इस पर ध्यान नहीं दिया।’
यह भी पढ़ें: Phir Aayi Hasseen Dillruba मगर पहले जैसी नहीं, वो 5 कमियां जो ले डूबीं
सेलिना ने खुद को माना दोषी
उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे एक टीचर ने बताया: यह इसलिए था क्योंकि मैं बहुत पश्चिमी थी और ढीले कपड़े नहीं पहनती थी और अपने बालों को तेल से दो चोटियों में नहीं बांधती थी यह मेरी गलती थी! यह भी इसी उम्र में था जब एक आदमी ने पहली बार सुबह स्कूल रिक्शा का इंतजार करते वक्त अपने प्राइवेट पार्ट्स को मुझे दिखाया था। कई साल तक मैंने इस घटना के लिए खुद को दोषी ठहराया।’
THE VICTIM IS ALWAYS AT FAULT : In this pic I was in 6th grade only when boys from a nearby university started to wait outside my school.They would follow the school rickshaw making catcalls all the way home everyday. I pretended not to notice them and few days later because of… pic.twitter.com/cIrJmiDbQt
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) August 17, 2024
हम दोषी नहीं हैं- सेलिना जेटली
एक्ट्रेस ने आगे कैप्शन में लिखा, ‘ मेरे सेवानिवृत्त कर्नल नानाजी जिन्होंने हमारे देश के लिए दो युद्ध लड़े थे, उन्हें अपने बुढ़ापे में मुझे स्कूल ले जाने-आने के लिए ले जाना पड़ा… मुझे अभी भी वे गंदे लड़के याद हैं जिन्होंने मेरा पीछा किया और मेरी स्कूटी को भी नुकसान पहुंचाया, उन्होंने मेरे सेवानिवृत्त कर्नल नानाजी पर गंदे कमेंट भी किए और उनका मज़ाक उड़ाया। नाना खड़े होकर उन्हें घूरते रहे और फिर उन्होंने अपना सिर हिलाया और मैं उनके चेहरे को पढ़ सकती थी, क्योंकि वे मेरे साथ चले गए। उनके मन में उन लोगों के लिए नफरत थी जिनके लिए उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाई थी। अब खड़े होने और अपने अधिकार की रक्षा के लिए मांग करने का समय आ गया है, हम दोषी नहीं हैं!’
यह भी पढ़ें: ‘एक हुक पर कितना भरोसा..’, मशहूर एक्ट्रेस का ब्लाउज देख चकराया यूजर्स का दिमाग, लेने लगे मजे