Double Meaning Comedy: फिल्म जगत में वैसे तो कई सुपरस्टार्स मौजूद हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा हिट फिल्में देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। आजकल फिल्मों में आप लोग डबल मिनिंग कॉमेडी तो काफी देखते है, मगर क्या आप जानते है कि इंडियन फिल्मों में इसकी शुरुआत का श्रेय किसे जाता है। चलिए बताते हैं उस एक्टर के बारे में जिसके डबल मिनिंग डायलॉग्स सुनकर आप अपने कान बंद और पेट पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे।
पहले डबल मीनिंग कॉमेडी एक्टर कौन?
भारतीय फिल्मों में डबल मीनिंग कॉमेडी (Double Meaning Comedy) की शुरुआत करने वाले एक्टर का नाम दादा कोंडके था। उन्हें मराठी फिल्मों का सुपरस्टार कहा जाता था। अपनी फिल्मों से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा डाला था। अपनी फिल्मों में उन्होंने ऐसे में डबल मीनिंग डायलॉग्स बोले थे, जिनकी वजह से काफी पॉपुलर भी हो गए थे। मराठी ही नहीं बल्कि उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। आज दादा कोंडके की बर्थ एनिवर्सरी है, उनका जन्म 8 अगस्त 1932 में हुआ था।
यह भी पढ़ें: जिस एक्ट्रेस को बाप ने कहा था ‘हॉट’, आज उसे बेटे ने बनाया मंगेतर, ससुरजी पुराने क्लिप पर हुए ट्रोल
दादा कोंडके कौन थे?
मराठी फिल्मों के सुपरस्टार दादा कोंडके का असली नाम कृष्ण कोंडके था, मगर फिल्मी दुनिया में उन्हें सब लोग दादा कोंडके ही कहकर पुकारते थे। इसी नाम से उन्होंने इंडस्ट्री में खास जगह भी बनाई। वो ऐसे एक्टर थे, जिन पर सेंसर बोर्ड तक कभी बैन नहीं लगा पाया था। मगर उनके डबल मीनिंग डायलॉग्स से उनके होश जरूर उड़ गए थे। ‘अंधेरी रात में दिया तेरे हाथ में’, ‘खोल दे मेरी जुबान’, ‘आगे का सच’, ‘तेरे मेरे बीच में’ और ‘पांडु हवलदार’ इन फिल्मों से दादा कोंडके घर-घर में फेमस हुए थे।
दिलचस्प है फिल्मी सफर
फिल्मों में एक्टिंग के अलावा दादा कोंडके ने 1500 से ज्यादा प्लेज में भी काम किया था। पूरे महाराष्ट्र में वो मशहूर थे और लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने थे। मराठी फिल्मों में एक्टिव होने के बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दादा कोंडवे को एक्टर जिनकी फैन खुद संगीत की स्वरस्वामिनी आशा भोंसले तक उनकी फैन थीं। अपने बिजी समय में से भी सिंगर हमेशा दादा कोंडले की फिल्में देखने जरूर जाया करती थीं।
गिनीज बुक में दर्ज है बड़ा रिकॉर्ड
दादा कोंडके का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज है, क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा सिल्वर जुबली फिल्में दीं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता ने 9 ऐसी फिल्में दी थी, जो सिल्वर जुबली रहीं। 14 मार्च को दुनिया को अलविदा कहने वाला दादा कोंडके आज भी अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जिंदा है।
यह भी पढ़ें: MMS ने कराई एक्ट्रेस की थू-थू, बॉयफ्रेंड ने भी लगाया चीटिंग का इल्जाम! ब्रेकअप से उबरने में लगे 7 साल