The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में 30 नवंबर के एपिसोड में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर पहुंचे थे। शो के दौरान स्टार्स ने खूब सारी मस्ती की है और कई सारे ऐसे किस्सों के बारे में भी बात की है, जिनके बारे में शायद ही लोग जानते हैं। चंकी पांडे अपने दौर के काफी फेमस एक्टर रहे चुके हैं और आज उनकी बेटी अनन्या पांडे भी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस है। कपिल शर्मा ने अपने एक्टिंग के शुरुआती दिनों में पैसों की दिक्कत को लेकर खुलकर बात की।
इवेंट्स में हिस्सा लेते थे चंकी पांडे
साल 1987 में एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ चंकी पांडे ने फिल्म ‘आग ही आग’ से अपना डेब्यू किया था। चंकी ने कपिल शर्मा के शो में बताया कि जब उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, उसके बाद वो छोटे-मोटे इवेंट्स में हिस्सा लिया करते थे, ताकि वो फिल्मों की फीस के अलावा कुछ पैसे कमा लें। कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के दौरान एक बार वो पैसों के लिए अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे और वहां पर उनको रोने के ज्यादा पैसे भी दिए गए थे।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का फ्लॉप एक्टर बना साउथ का मेगास्टार, 4000 करोड़ की संपत्ति का है मालिक !
अंतिम संस्कार में कैसे पहुंचे चंकी
नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में चंकी ने कहा, ‘एक सुबह, मुझे एक आयोजक का फोन आया। उसने पूछा, ‘आज आप क्या कर रहे हैं?’ मैंने उससे कहा, ‘मैं बस एक शूटिंग के लिए जा रहा हूं।’ उसने मुझसे पूछा कि शूटिंग कहां पर है, तो मैंने उसे बताया कि फिल्म सिटी में है। उसके बाद उसने मुझसे कहा, ‘भाई, रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है, 10 मिनट के लिए, आना, पैसे अच्छे हैं।’ मैंने कहा जरूर। फिर उसने मुझसे पूछा, ‘अगर आप आ रहे हैं, तो सफेद कपड़े पहनकर आओ।’ मैंने उस बारे में सोचे बगैर ही मैं व्हाइट कपड़े पहनकर उस लोकेशन पर पहुंचा था।
शव को देख कैसा था चंकी का रिएक्शन
अनन्या पांडे के पिता ने आगे बताया कि जब वो उस जगह पर पहुंचे थे, तब उन्होंने देखा कि वहां पर बहुत सारे लोग बाहर खड़े थे और ज्यादतर लोगों ने सफेद रंग के ही कपड़े पहने हुए थे। फिर वो धीरे-धीरे अंदर जाने लगे, उनको देखकर वहां पर मौजूद लोग एक्टर को घूरते हुए फुसफुसाते हुए कहने लगे कि चंकी पांडे आ गए हैं। यह बात सुनकर वो हैरान रह गए थे और फिर मैंने शव को देखा।
रोने के मिलेंगे ज्यादा पैसे
चंकी पांडे ने फिर कहा,’शव देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं एक अंतिम संस्कार में हूं। मैं नासमझ था और मैंने सोचा कि शायद जब तक मैं यहां पहुंचा, तब तक आयोजक की मौत हो गई है। तभी मैंने उस शख्स को बुलाया, जिसने मुझे फोन करके बुलाया था। उस शख्स ने मेरा पास आकर कहा, ‘सर, चिंता न करें, आपके पैसे मेरे पास हैं। लेकिन परिवार ने कहा कि अगर तुम रोओगे, तो वे तुम्हें और पैसे देंगे।’ चंकी ने लास्ट में बताया कि यह सच में हुआ।
यह भी पढ़ें: Rekha ने Kapil Sharma को सुनाया अपने दिल का हाल, बोलीं-‘तू भी कभी मुझको मनाने आ…’