32 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीगर’ आज भी लोगों को काफी पसंद आती है. फिल्म के बेहतरीन गाने और कहानी आज भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन शिल्पा शेट्टी ने इस फिल्म के जरिए ही अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने बिकनी पहनकर तहलका मचा दिया था. 90 के दशक में शिल्पा का ये हॉट अवतार काफी वायरल हुआ था. इस फिल्म से शिल्पा को इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली और साथ ही ये फिल्म शाहरुख खान के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म में शाहरुख और शिल्पा के साथ काजोल भी लीड रोल में थीं.
32 साल पहले आई फिल्म
हाल ही में इस फिल्म को रिलीज हुए 32 हुए हैं, जिसपर काजोल ने कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘बाजीगर के रिलीज को 32 साल हो गए हैं. एक कहानी, अध्याय और एक यात्रा हमेशा याद की जाएगी.’ साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. इसमें शाहरुख, शिल्पा शेट्टी और काजोल लीड रोल में थीं. दर्शकों ने इस फिल्म पर खूब प्यार लुटाया और शाहरुख खान को उनका पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड भी इसी फिल्म ने दिलाया. फिल्म काजोल और शाहरुख खान के करियर में भी काफी खास मानी जात है.
डेब्यू से हिट हुआ हीरोइन का करीयर
काजोल और शाहरुख खान के साथ ही ये फिल्म शिल्पा शेट्टी के लिए काफी खास थी. ये शिल्पा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी ने पहली बार पर्दे पर बिकनी पहनी थी. शाहरुख संग उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म की सफलता से शिल्पा शेट्टी का भी करियर हिट हो गया और उन्हें कई चन्दर फिल्में ऑफर हुईं.