बिपाशा बसु इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपनी अदाओं और एक्टिंग से लोगों को खूब दिवाना बनाया है। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वहीं एक्ट्रेस ने फिलहाल इंडस्ट्री से ब्रेक लिया हुआ है। हाल ही में एक्ट्रेस ने दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया जिस्म मूवी करने से पहले उन्हें कई लोगों ने चेतावनी दी थी। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Dhadak 2 के किन सीन्स पर चली कैंची? रिलीज से पहले मूवी में बदलाव; मिला U/A सर्टिफिकेट
‘जिस्म’ मूवी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
टाइम्स नाऊ से बातचीत करते हुए बिपाशा ने अपने करियर की बोल्ड और सुपरहिट फिल्म ‘जिस्म’ को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि जिस्म वो समय था जब मैं अपने करियर में टॉप पर थी। उस समय सभी ने मुझसे कहा था कि तुम ऐसे बोल्ड फिल्म नहीं कर सकती। सभी ने मुझे इस फिल्म को ना करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि तुम एक हिंदी एक्ट्रेस की तरह लोगों के दिल में बस चुकी हो, इसे करके इमेज चेंज हो जाएगी।
लोगों ने दी चेतावनी
वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे बस इस फिल्म की कहानी पसंद आई थी। तभी मैंने सोचा कि मैं आगे बढ़ूंगी और इसे जरूर करूंगी। मेरे मैनेजर को भी लगा था कि मैं पागल हूं। लेकिन सभी के चेतावनी के बाद मेरा ये फैसला कामयाब रहा। इस मूवी के बाद जो मेरे आलोचक थे उन्होंने भी मेरी तारीफ की।
मूवी के रिलीज के बाद बदल गया करियर
एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म को करने से मेरा करियर एकदम से बदल गया। ये फिल्म मेरी लाइफ में बहुत महत्वपूर्ण है। इस फिल्म ने नया फैशन ट्रेंड बनाया जो ऑडियंस को काफी पसंद आया। उस मूवी में मेरे टोंग हेयर काफी पसंद भी किए गए। लोग मूवी में मेरे लुक की नकल अपनी रियल लाइफ में करने लगे। बता दें बिपाशा को आखिरी बार साल 2020 की वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में देखा गया था और इसमें वो अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: मशहूर भोजपुरी एक्टर Gopal Rai का निधन, निरहुआ-पवन सिंह संग कर चुके थे काम