---विज्ञापन---

बड़े पर्दे पर कमबैक को तैयार बिपाशा बसु, बोलीं-फिल्में बहुत याद आती हैं…

बिपाशा बसु ने अपने कमबैक करने के बारे में हिंट दी है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बात करते हुए बताया है कि उन्हें फिल्मों की बहुत याद आती है।

bipasha basu
bipasha basu

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब लगता है कि वह अपनी वापसी की तैयारी कर रही हैं। जूम के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में बिपाशा ने फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स को लेकर अपने इमोशन्स शेयर किए हैं। उन्होंने इशारा दिया कि वह जल्द ही दर्शकों के सामने फिर से नजर आ सकती हैं।

फिल्मों में वापसी पर बिपाशा बसु ने क्या कहा?

जब बिपाशा से पूछा गया कि क्या वह फिल्मों में वापसी करेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “जब आप मुझे देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा। मैं वहां जाकर वे सभी इंटरव्यू दूंगी, जिनके लिए आप लोग मुझसे पूछ रहे हैं।” एक्ट्रेस ने आगे एक्सेप्ट करते हुए कहा कि उन्हें फिल्मों की काफी याद आती है। उन्होंने कहा, “हां, मुझे फिल्में बहुत याद आती हैं।”

इसके साथ ही बिपाशा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने की इच्छा भी जताई। उन्होंने कहा, “मैं शो का हिस्सा बनने का इरादा रखती हूं क्योंकि वे अब बहुत दिलचस्प हैं।” अब एक्ट्रेस के इस जवाब ने फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं कि वे जल्द ही किसी दमदार प्रोजेक्ट के साथ वापसी कर सकती हैं। बिपाशा के इस इशारे के बाद उनके फैंस अब बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। क्या वे किसी नई फिल्म या ओटीटी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

 

बिपाशा बसु का करियर

बिपाशा बसु के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार, करीना कपूर और बॉबी देओल के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘ओमकारा’, ‘रेस’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और एक ग्लैमरस और दमदार एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

 

यह भी पढ़ें: K3G फेम एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज, पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी का किया ऐलान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

 

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ

बिपाशा बसु की मुलाकात एक्टर करण सिंह ग्रोवर से साल 2015 में फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी। दोनों की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन खूब चर्चा में रही और 30 अप्रैल, 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। साल 2022 में इस जोड़े ने अपनी बेटी देवी का स्वागत किया। बिपाशा इन दिनों मां बनकर अपनी बेटी के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आती हैं। कपल को सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव देखा जाता है वह अपनी बेटी के साथ क्यूट वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं जो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Karan Johar Networth: बर्थडे पर देखें करण जौहर की लग्जरी कारें, जिंदगी और सुपरहिट फिल्में

 

 

 

 

 

First published on: May 25, 2025 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.