बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब लगता है कि वह अपनी वापसी की तैयारी कर रही हैं। जूम के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में बिपाशा ने फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स को लेकर अपने इमोशन्स शेयर किए हैं। उन्होंने इशारा दिया कि वह जल्द ही दर्शकों के सामने फिर से नजर आ सकती हैं।
फिल्मों में वापसी पर बिपाशा बसु ने क्या कहा?
जब बिपाशा से पूछा गया कि क्या वह फिल्मों में वापसी करेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “जब आप मुझे देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा। मैं वहां जाकर वे सभी इंटरव्यू दूंगी, जिनके लिए आप लोग मुझसे पूछ रहे हैं।” एक्ट्रेस ने आगे एक्सेप्ट करते हुए कहा कि उन्हें फिल्मों की काफी याद आती है। उन्होंने कहा, “हां, मुझे फिल्में बहुत याद आती हैं।”
इसके साथ ही बिपाशा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने की इच्छा भी जताई। उन्होंने कहा, “मैं शो का हिस्सा बनने का इरादा रखती हूं क्योंकि वे अब बहुत दिलचस्प हैं।” अब एक्ट्रेस के इस जवाब ने फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं कि वे जल्द ही किसी दमदार प्रोजेक्ट के साथ वापसी कर सकती हैं। बिपाशा के इस इशारे के बाद उनके फैंस अब बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। क्या वे किसी नई फिल्म या ओटीटी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।
View this post on Instagram
बिपाशा बसु का करियर
बिपाशा बसु के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार, करीना कपूर और बॉबी देओल के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘ओमकारा’, ‘रेस’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और एक ग्लैमरस और दमदार एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाई।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: K3G फेम एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज, पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी का किया ऐलान
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ
बिपाशा बसु की मुलाकात एक्टर करण सिंह ग्रोवर से साल 2015 में फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी। दोनों की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन खूब चर्चा में रही और 30 अप्रैल, 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। साल 2022 में इस जोड़े ने अपनी बेटी देवी का स्वागत किया। बिपाशा इन दिनों मां बनकर अपनी बेटी के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आती हैं। कपल को सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव देखा जाता है वह अपनी बेटी के साथ क्यूट वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं जो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Karan Johar Networth: बर्थडे पर देखें करण जौहर की लग्जरी कारें, जिंदगी और सुपरहिट फिल्में