Bihar Election 2025: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लेना चाहते हैं और ज्योति एक्टर पर संगीन आरोप लगा रही हैं. ये तलाक काफी समय से लोगों का ध्यान खींच रहा है. हाल ही में ज्योति सिंह ने पवन के घर जाकर आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी क्योंकि पुलिस उन्हें उनके पति के घर के अंदर नहीं जाने दे रही थी. अक्सर सोशल मीडिया पर रोते हुए नजर आने वाली ज्योति अब बेहद पावरफुल नजर आ रही हैं. ज्योति सिंह अब बिहार चुनाव में खड़ी हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: Tv की इन 7 बहुओं ने चमकाई पति की किस्मत, ससुराल के लिए साबित हुईं ‘लक्ष्मी’
निर्दलीय उम्मीदवार बनीं ज्योति सिंह
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अब काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर नामांकन दाखिल किया है. अब ज्योति सिंह की तरफ से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान हो चुका है. पति के साथ चल रहे ड्रामे के कारण ज्योति के साथ वैसे भी जनता का काफी सपोर्ट है. ज्योति के साथ इस वक्त लोगों की सिम्पथी बनी हुई है. ऐसे में चुनाव में उन्हें इसका काफी फायदा मिलने वाला है. लोग काफी समय से ज्योति की तकलीफें समझ रहे हैं और उन्हें सुझाव देते हुए भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘तुम्हें तैयार होते हुए देखना….’, Abhishek Bajaj के मुंह से निकली ऐसी बात, शर्म से फरहाना हुईं लाल
काराकाट विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव
आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही ज्योति सिंह ने जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर से मीटिंग की थी. इसक बाद ऐसा कहा जा रहा था कि ज्योति सिंह जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, अब ज्योति सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में एंट्री ले ली है. उनके काराकाट सीट पर मुकाबले में उतरने पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं. अब ये मुकाबला बेहद दिलचस्प होता जा रहा है.
VIDEO | Bihar: Bhojpuri star Pawan Singh's wife Jyoti Singh files nomination as independent candidate from Karakat.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 20, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/jF0OwgAUIz
आज है आखिरी तारीख
आपको बता दें, बिहार में 122 सीटों के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है. दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. पहले चरण के नामांकन वापसी की भी आज आखिरी तारीख है. आज शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों के पास मौका है कि अगर वो अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, तो वो ऐसा कर सकते हैं. वहीं, अब ज्योति सिंह ने चुनाव में उतरकर फैंस को हैरान कर दिया है.