Wednesday, 23 April, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss फैंस के साथ ‘कलर्स’ की बड़ी गेम रिवील! क्या इविक्शन से विनर सब फिक्स?

बिग बॉस एक बार फिर विवादों में आ गया है, इस बार कलर्स और एंडेमॉल एशिया के बीच फाइट शो को कंट्रोवर्सी में ले आया है। बिग बॉस के विनर्स पर अक्सर ही सवाल खड़े होते रहे हैं और अब एक बार ये सवाल खड़े हो गए हैं।

BIGG BOSS
BIGG BOSS

टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में गया है, अगर आप सोच रहे हैं कि शो का नया सीजन आ रहा है, तो ऐसा नहीं है। इस बार बिग बॉस कलर्स और एंडेमॉल एशिया के बीच हुए विवाद की वजह से कंट्रोवर्सी में आ गया है। पिछले कुछ सीजन से शो के विनर्स पर सवाल खड़े हो रहे हैं और अब इन दोनों के बीच की लड़ाई ने फिर से लोगों के बीच इस मुद्दे को हवा दी है कि बिग बॉस का विनर वोटों के आधार पर नहीं बल्कि किसी और वजह से बनाया जाता है। सोशल मीडिया पर लोग कलर्स और एंडेमॉल एशिया के अपनी राहें अलग करने को लेकर  तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। पोस्ट में यहां तक दावा किया जा रहा है कि शो की हर चीज ही फिक्स थी।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack पर बोले सलमान खान, कहा- ‘कश्मीर, नर्क में बदलता जा रहा…’

वोटों से नहीं होते बिग बॉस के विनर?

बीते दिनों खबरें सामने आई थी कि अब बिग बॉस शो कलर्स पर नहीं आएगा, एंडेमॉल एशिया ने ये बड़ा फैसला किया है। अब कलर्स और एंडेमॉल एशिया बढ़ते विवाद के बीच अब ‘बिग बॉस ताजा खबर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इनसाइड रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एंडेमोलशाइन और कलर्सटीवी के बीच बड़ा विवाद है। कथित तौर पर एंडेमोलशाइन कलर्स टीवी के हर सीजन में शो में बढ़ते हस्तक्षेप से नाखुश था। कंटेस्टेंट के इविक्शन से लेकर शो के विनर तक के फैसले में कलर्स टीवी अपनी दखलअंदाजी करता था।

‘कलर्स’ की बड़ी गेम रिवील!

इस पोस्ट में आगे बताया है कि रियलिटी शो की सत्यता और फेयरनेस पर साल दर साल सवाल उठते रहे हैं, पिछले सीजन के विनर ने कई फैंस को चौंका दिया, इस बात की जोरदार चर्चा थी कि दर्शकों के वोट मायने नहीं रखते, चैनल का ही आखिरी फैसला होता है। लगातार इस हेरफेर और ट्रांसपेरेंसी की कमी के कारण लगातार मतभेद होते रहे। एंडमोलशाइन ने कथित तौर पर अब कलर्स टीवी के साथ अपनी साझेदारी खत्म दी है और एक नई ट्रांसपेरेंट शुरुआत के लिए शो को सोनीटीवी पर शिफ्ट करने की संभावना है।

कलर्स टीवी ने साध रखी चुप्पी

सबसे बड़ी बात ये है कि इन आरोपों के बावजूद कलर्स टीवी ने इस विवाद पर चुप्पी साध रखी है और अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में कलर्स टीवी की चुप्पी उन पर सवाल खड़े कर रही हैं और  बताया जा रहा है कि इस विवाद को लेकर चैनल में गहमागहमी का माहौल है। बिग बॉस कलर्स का सबसे पॉपुलर शो और अचानक अब उसके शिफ्ट होने की खबर से हर कोई शॉक्ड है। अब देखना होगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है और क्या सच में कलर्स टीवी और एंडेमॉल एशिया अलग हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘ना टैलेंट ना लुक्स…’सौतेले भाई ने Alia Bhatt को लेकर कही ये बात, पूजा भट्ट से कर दी तुलना

 

 

First published on: Apr 23, 2025 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.