Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

रणवीर शौरी के बाहर होते ही दीपक चौरसिया के निकले आंसू, सना और नैजी बने टॉप 2 फाइनलिस्ट

Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey Out Deepak Got Emotional: जैसे ही बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर की रेस से रणवीर शौरी आउट हुए तो सामने बैठे पत्रकार दीपक चौरसिया इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने दोस्त के बाहर होने पर कुछ खास बात कही...

Bigg Boss OTT3 Ranvir Shorey Out Deepak Got Emotional
इमेज क्रेडिट: गूगल

Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey Out Deepak Got Emotional: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले तक रणवीर शौरी पहुंचे लेकिन अंत में आते-आते विनर की रेस से बाहर हो गए। हालांकि उन्हें सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था जो ट्रॉफी और 25 लाख रुपये लेकर घर जाते। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वो विनर बनने से पहले ही बाहर हो गए। जैसे ही ये पता चला कि रणवीर का शो से पत्ता साफ हो गया है तो उनके दोस्त पत्रकार दीपक चौरसिया इमोशनल हो गए। उन्होंने ऐसा कुछ कहा कि सभी हैरान हो गए। आइए आपको भी बताते हैं कि दीपक ने ऐसा क्या कहा…

रणवीर का सपना हुआ चूर-चूर

बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले बहुत ही इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। घर से तीन कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। अभी रणवीर बाहर घर से बाहर ही हुए हैं। टॉप 3 में आकर ऐसे बाहर होना कहीं न कहीं शॉकिंग तो है। उनके इविक्शन के बाद टॉप 2 में सना मकबूल और नैजी बचे हैं, जिनके बीच विनर की ट्रॉफी के लिए कांटे की टक्कर होगी। अब रणवीर शौरी को ना तो ट्रॉफी मिली और न ही 25 लाख रुपये।

दीपक चौरसिया हुए इमोशनल

जैसे ही रणवीर शौरी घर से बाहर हुए तो उनके बिग बॉस हाउस में बने दोस्त दीपक चौरसिया बहुत इमोशनल हो गए। उनकी आंखें भर आईं। अनिल कपूर ने जैसे ही ये नोटिस किया तो उन्होंने पूछा कि आप क्यों इमोशनल हो रहे हैं तो दीपक बोले कि वो नहीं चाहते थे कि रणवीर आउट हों।

रणवीर को विनर बनते देखना चाहते थे दीपक

दीपक चौरसिया ने साफ-साफ कहा कि वो चाहते थे कि रणवीर शौरी ही विनर बनें। हालांकि ऐसा हुआ नहीं, और वो बीच में ही आउट हो गए। ऐसे में अगर हम ये कहें कि कहीं न कहीं दीपक ने दोस्ती निभाई तो वो गलत न होगा। वहीं रणवीर ने तो दोस्ती तो ताक पर रखते हुए दीपक को नॉमिनेट कर दिया था। जिस वजह से वो घर से बाहर भी हो गए थे।

अब नैजी और सना हैं टॉप 2

शो को अपने टॉप 2 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। जी हां, शो के आखिर में बचे हैं सना मकबूल और नैजी। दोनों दोस्तों के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में अब ये तो वक्त ही बताएगा कि दोनों में से कौन विनर बनेगा, और चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करेगा।

First published on: Aug 02, 2024 11:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.