Saturday, 22 March, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 4 हुआ पोस्टपोन, क्या IPL 2025 बना कारण?

बिग बॉस ओटीटी के 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब फैंस को इसके सीजन 4 का इंतजार है। बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैंस निराश हो जाएंगे। 

bigg BOSS OTT 4
bigg BOSS OTT 4

Bigg Boss OTT 4:  बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद से ही बिग बॉस ओटीटी 4 का फैंस इंतजार कर रहे हैं। रियलिटी शोज में बिग बॉस सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जिसके अगले सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैंस निराश हो जाएंगे। बिग बॉस ओटीटी के 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब फैंस को इसके सीजन 4 का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखे गए ये टॉप 5 पाकिस्तानी ड्रामा, कौन बना नंबर 1?

पोस्टपोन हुआ बिग बॉस ओटीटी 4

ओटीटी पर रियलिटी शो तो काफी सारे हैं, लेकिन बिग बॉस की पॉपुलैरिटी ज्यादा है। मगर इस बीच ‘बिग बॉस ताजा खबर’ ने बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। खबर की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 4 का प्रीमियर फिलहाल पोस्टपोन हो गया है। इस खबर से फैंस काफी निराश होने वाले हैं, जो शो का जल्द से जल्द आने का इंतजार कर रहे थे। कहा जा रहा है कि IPL 2025 की वजह से शो को आगे बढ़ाया गया है, मगर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

प्रीमियर की ये है टेंटेटिव डेट

बता दें कि ‘बिग बॉस ताजा खबर’ के अनुसार,  बिग बॉस ओटीटी 4 के मेकर्स ने प्रीमियर के लिए टेंटेटिव डेट 15 जून चुनी है, अगर यह खबर सच में शो के लिए अब दर्शकों को ज्यादा वेट नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा यह भी खबर है कि मेकर्स ने इस सीजन के लिए फैजल शेख को अप्रोच किया है, मगर कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।

बिग बॉस ओटीटी 4 को कौन करेगा होस्ट?

कुछ समय पहले ‘बिग बॉस ताजा खबर’ ने शो के होस्ट को लेकर अपडेट दिया था। बिग बॉस ताजा खबर’ के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी के सीजन 4 को सलमान खान होस्ट नहीं करने वाले हैं।  खबर की मानें, तो सीजन 3 की होस्ट अनिल कपूर ही इस सीजन को भी होस्ट कर सकते हैं। अनिल कपूर को फैंस बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करते देख चुके हैं और उनकी होस्टिंग को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। हालांकि अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के एक्स ससुर को देख Arjun Kapoor ने किया ये काम, फोटो देख लोग हैरान

First published on: Mar 21, 2025 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.